Moradabad News: चलती गाड़ी पर खतरनाक स्टंट, पुलिस ने लिया ये एक्शन

Moradabad News: इस 9 सेकंड के जानलेवा स्टंट का खुलासा एक जागरूक नागरिक ने ट्वीट करके मुरादाबाद पुलिस को आगाह किया था;

Report :  Shahnawaz
Update:2022-09-30 17:56 IST

Moradabad News Today moving vehicle Dangerous stunts video viral

Moradabad News: मुरादाबाद में सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से चलती कार को छत पर बैठ कर स्टंट करते हुए एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हुआ तो किसी जागरूक व्यक्ति ने इसे ट्विटर के माध्यम से मुरादाबाद पुलिस के आला अधिकारयो तक पहुँचा दिया, जिसके बाद हरकत में आई मुरादाबाद पुलिस ने स्टंट करने वाले युवक की पहचान कर ली है, और अब उसके खिलाफ एक्शन के मूड में आ गई है

दरअसल इस 9 सेकंड के जानलेवा स्टंट का खुलासा एक जागरूक नागरिक ने ट्वीट करके मुरादाबाद पुलिस को आगाह किया था, और ऐसे किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की मांग उठाई थी, जो गाड़ी पर स्टंट करके दूसरे लोगो के लिए खतरा बन रहा हो, मुरादाबाद एसपी ट्रैफिक ने इस वीडियो की भी पड़ताल करने की बात कही है

इस वीडियो में एक युवक पंजाबी गाने चला कर चलती कार से बाहर निकलते हुए अपनी जान पर खेलते हुए गाड़ी के ऊपर चढ़कर स्टंट करता हुआ सामने आया है कार पर मुरादाबाद यूपी 21 सीएस 7595 नम्बर की प्लेट प्लेट लगी है, इस वीडियो पर जब एसपी ट्रैफिक अशोक कुमार से बात की गई तो वो बोले स्टंट करने वाले कि जानकारी निकाली जा रही है , निश्चित रुप से कार्यवाही की जाएगी

Tags:    

Similar News