Moradabad News: पीएम आवास के नाम पर घूस लेने का लोगों ने लगाया आरोप, सौंपा ज्ञापन
Moradabad News: ग्राम पंचायत रुस्तम नगर सहसपुर में हाईवे के दोनों और जल भराव हो रहा है, जिससे लोगों को बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ब्लॉक के सामने चौड़ा खड़जा पर भी जल भराव हो रहा है, वहां पर भी पानी की कोई निकासी नहीं है।;
Moradabad News: ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम रुस्तम नगर सहसपुर निवासी ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर पंचायत सदस्य पर घूस लेने का आरोप लगाया है। जिसको लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया है।
गुरुवार को कांग्रेस के पूर्व जिला सचिव शाकिर मलिक के नेतृत्व में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें कहा गया है कि गांव निवासी ग्राम पंचायत सदस्य द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर लाभार्थी से आवास की दोनों किस्त के बाद 50 हजार रुपये का घूस लिया है। जिसको लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चचाएं हो रही है और यह धांधली पूरे गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है। इस तरह शिकायत कई लोग कर रहे हैं लेकिन अब कुछ खुला विरोध करते हुए सामने भी आ रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि इसमें बड़ा घोटाला हुआ है। जिसमें घूसखोरी का पैसा ऊपर तक बांटा गया है।
इसके अलावा ग्राम पंचायत रुस्तम नगर सहसपुर में हाईवे के दोनों और जल भराव हो रहा है, जिससे लोगों को बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ब्लॉक के सामने चौड़ा खड़जा पर भी जल भराव हो रहा है, वहां पर भी पानी की कोई निकासी नहीं है। इसको लेकर समस्या का समाधान करने की मांग की है। एसडीएम ने सभी को समस्या के समाधान करने का आश्वासन दिया है। इस दौरान मुख्य रूप से शाकिर मलिक, मोहम्मद फारूक, शाहरुख, अब्दुल माजिद, राजपाल सिंह, मोमीन मिस्त्री, प्रेम कुमार यादव आदि लोग मौजूद रहे।