Moradabad News: आरटीओ दफ्तर में हो रही धांधली के खिलाफ अपना दल के का प्रदर्शन, जमकर हुई नारेबाजी

Moradabad News: ज्ञापन में RTO आफिस में तैनात कर्मचारी द्वारा नियम विरुद्ध वाहनों के परमिट, एन०ओ०सी० व अन्य वाहन के एप्रूवल आदि की आड़ में मोटी रकम वसूली करने का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्यवाही की माँग की।

Report :  Shahnawaz
Update:2024-11-18 19:19 IST

 Moradabad News ( Pic - News Track)

Moradabad News: आरटीओ आफिस में हो रही धांधली और भ्रष्टाचार के खिलाफ अपना दल (के) के मण्डल अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में पदाधिकारी/कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान, ए आर टी ओ प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। बाद में जिलाधिकारी द्वारा नामित अधिकारी को ज्ञापन दिया।ज्ञापन में RTO आफिस में तैनात कर्मचारी द्वारा नियम विरुद्ध वाहनों के परमिट, एन०ओ०सी० व अन्य वाहन के एप्रूवल आदि की आड़ में मोटी रकम वसूली करने का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्यवाही की माँग की।

प्रदर्शन के बाद अपना दल (K) के मण्डल अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर दयाल तुरैहा ने पत्रकारों से कहा कि आरटीओ आफिस में तैनात सभी पटल के बाबुओं का कार्य जैसे हैवी गाड़ियों का परमिट, पास, एनओसी आदि नियम विरुद्ध ओटीपी कोड लेकर कराए जा रहे हैं। प्रवर्तन शाखा, यात्री कर शाखा, लेखाकार कक्ष आदि में बाहरी/प्राईवेट कर्मचारी हैं जिनसे कार्य कराया जाता है। इसकी जांच कर कार्यवाही की जाए, क्योंकि यह प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को बदनाम कर रहा है। प्रदर्शन में प्रमोद कुमार अजय कुमार अर्जुन सिंह A खान राजबाला मंजू राठौर राहुल सिंह प्रदीप चौहान आदि मौजूद रहे।

पत्रकार द्वारा पूछे गए सवाल में श्री तुरैहा ने बताया कि हर पटल पर सरकारी कर्मचारी के अलावा अलग से प्राइवेट लड़के रखे हैं जो रिश्वत का लेनदेन करते है खुद तो पैसा कोई कर्मचारी हाथ में नहीं लेते हैं, उन लड़कों के जरिए पैसा लेते है इन लड़कों को देखने वाला कोई नहीं, न कोई सवाल पूछने वाला की इनको तनख्वाह कौन और कहां से देता है।

Tags:    

Similar News