Moradabad News: अमित शाह के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, बर्खास्त करने की मांग

Moradabad News: डॉ. भीमराव अंबेडकर पर गृहमंत्री की राज्यसभा में की गई टिप्पणी को अपमान जनक करार करते हुए कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजे गए ज्ञापन में गृहमंत्री अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग ।;

Report :  Shahnawaz
Update:2024-12-21 15:59 IST

 Moradabad  News ( Pic- Newstrack)

 Moradabad News: संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर पर गृहमंत्री की राज्यसभा में की गई टिप्पणी को अपमान जकन करार करते हुए कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजे गए ज्ञापन में गृहमंत्री अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग की।

जिला व महानगर इकाई से जुड़े कांग्रेसी आज कलेक्ट्रेट पहुंचे और गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष असलम खुर्शीद ने भाजपा पर न केवल संविधान को न माने जाने का आरोप लगाया, बल्कि संविधान निर्माता अंबेडकर का जानबूझकर अपमान किये जाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने इस अपमान को संविधान बदलने की उनकी रणनीति का ही एक हिस्सा बताया। प्रदशर्न के दौरान कांग्रेसियों ने भाजपा के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की। जिसके बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। जिसमें मांग की गई कि इस मसलेमें गृहमंत्री को तत्काल मंत्रीमंडल से बर्खास्त किया जाए।

प्रदर्शन में महानगरअध्यक्ष अनुभव मेहरोत्रा, अजय सारस्वत सोनी, अल्पसंख्यक विभाग के जिला चेयरमैन अफजल साबरी, असद मौलाई, अनूप दुबे, अमीरुल हसन जाफरी, विवेक गुप्ता, उपाध्यक्ष व प्रवक्ता सुधीर पाठक, आनन्द मोहन गुप्ता, अरशद परवेज, भयंकर सिंह बौद्धराजेन्द्र वाल्मीकि, अनुराग शर्मा, संजीव शर्मा, मंगलसेन, जितेंद्र सागर, सतीशदिवाकर, दर्शन लाल, गौरव त्रिवेदी, शिवराज गुजर, कामिल मंसूरी, भारतीय परवेज इस्लाम, नदीम कातिब, मोहम्मद असलम, नेम सिंह, बब्बन खां, बन्ने पहलवान, अनवर अली, मोहतशीम मुख्तार व हनीफ खां समेत अन्य कांग्रेसी शामिल रहे।

Tags:    

Similar News