Moradabad News: टेलीग्राम ऐप का लालच देकर साढ़े पांच लाख की साइबर ठगी
Moradabad News: एक साइबर ठग ने अधिवक्ता के पुत्र को टेलीग्राम ऐप पर दिए गए टास्ट पूरा करने का लालच देकर उसके बैंक खातों से साढ़े पांच लाख की नकदी उड़ा दी।;
Moradabad News: कितनी अजीब बात है कि एक अधिवक्ता का पुत्र जो खुद में एक पढ़ा लिखा काबिल युवक है वह भी एक साइबर ठग के झांसे में कितनी आसानी से फंस गया कारण लालच। यह वो लालच है जो साइबर ठग ने उस युवक के दिमाग में बैठा दिया कि वह भी इस दिवाली पर अच्छी कमाई कर लेगा। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और अपनी गाढ़ी कमाई को मतलब साढ़े पांच लाख गवा बैठा । ऐसा ही एक मामला सामने आया।
एक साइबर ठग ने अधिवक्ता के पुत्र को टेलीग्राम ऐप पर दिए गए टास्ट पूरा करने का लालच देकर उसके बैंक खातों से साढ़े पांच लाख की नकदी उड़ा दी। इस मामले में साइबर सेल पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
टेलीग्राम ऐप पर दिया गया टास्क
थाना कटघर के इलाके लाजपत नगर निवासी राजीव कुमार रस्तोगी एडवोकेट के बेटे आयुष रस्तोगी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि बीती 29 से 30 अक्टूबर के दिन उसके पास कॉल आई। जिसमें कॉल करने वाले व्यक्ति ने बताया कि आप टेलीग्राम ऐप पर दिए गए टास्क पूरा करने के बाद ऑनलाइन हजारों का प्रॉफिट कमा सकते हैं। बस इस टेलीग्राम ऐप पर दिया गया टास्क पूरा करना होगा। आयुष रस्तोगी द्वारा टेलीग्राम ऐप पर जुड़ने के लिए अलग-अलग दिए गए खातों में पांच लाख 49 हजार रुपए की रकम जमा करा दी। जानकारी करने पर पता चला कॉल करने वाला एक साइबर अपराधी था और उसने कमाई का झांसा देकर युवक से लाखों रुपयों की ठगी कर डाली। जिसके बाद थाना साइबर सेल में तहरीर के आधार पर अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।