Moradabad News: ऑनर किलिंग में बेटी के घरवालों ने प्रेमी को पीटकर मार डाला, युवती की हालत नाजुक

Moradabad News: जसवंत की बेटी और मृतक रोहित का प्रेम प्रसंग चल रहा था। मृतक रोहित बीते रविवार को रात्रि में जसवंत की बेटी से मिलने उसके उसके घर के पीछे गया था।;

Report :  Sudhir Goyal
Update:2025-02-03 16:32 IST

ऑनर किलिंग में बेटी के घरवालों ने प्रेमी को पीटकर मार डाला (मृतक रोहित का फाइल फोटो) (Photo- Social Media)

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के थाना डिलारी क्षेत्र के गांव डोला वाला गांव में दिल को झकझोर देने वाली घटना हुई है। यहां बाप ने अपनी बेटी के प्रेमी को पीटकर मार डाला। मुरादाबाद के डिलारी थाना क्षेत्र के गांव में रोहित नामक युवक की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

ये है पूरा मामला

मामला मुरादाबाद तहसील के ठाकुर द्वारा के गांव डोला वाला का है। जसवंत की बेटी और मृतक रोहित का प्रेम प्रसंग चल रहा था। मृतक रोहित बीते रविवार को रात्रि में जसवंत की बेटी से मिलने उसके उसके घर के पीछे गया था। दोनों प्रेमी बातें कर रहे थे तभी जसवंत ने दोनों प्रेमियों को बाते करते देख लिया। जिसके बाद जसवंत और उसके सहयोगियों ने अपनी लड़की को पीट पीटकर लहू लुहान कर दिया। आरोपियों ने रोहित को पीट पीटकर मारने के बाद उसके घर के बाहर उसकी लाश को डाल दिया। सुबह युवक के घर वालों ने देखा तब पता चला।

वहीं जसवंत ने अपनी बेटी को इतना पीटा कि उसके भी बचने की उम्मीद कम बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने युवती को अस्पताल भर्ती कराया हैं जहां से उसे मेरठ मेडिकल कालेज भेज दिया गया है।

गांव में चर्चा जोरों पर थी कि जसवंत सिंह ने पहले रोहित को पीट पीटकर मार डाला और फिर अपनी बेटी पर हमला कर दिया। रोहित के पिता गेंदा सिंह गणना विभाग में अकाउंटेंट में कार्यरत हैं। उनके तीन बच्चे हैं। बेटी शिवानी चौहान की शादी हो चुकी है। बेटे रोहित और सौरभ पढ़ाई कर रहे हैं। रोहित के पिता ने बताया कि रोहित की उम्र 25 वर्ष थी और वह सिविल सर्विस की तैयारी कर रहा था।


मृतक के भाई ने जानकारी दी

मृतक के भाई ने बताया कि रात 9 बजे भाई ने ग्रास तोडा ही था कि भाई के पास लड़की का फोन आ गया और भाई बात करते करते बाहर चला गया। मैं उसके खाने का इंतजार करते करते खाना खा चुका था।

मृतक की मां ने बताया

रोहित की मां पुष्पा देवी का रो रोकर बुरा हाल हैं वो कई बार बेहोश हो जाती है, होश आता है तो कहती है कि जसवंत सिंह ने मेरे बेटे और अपनी बेटी को बातें करते देख लिया था जिस कारण वो नाराज था। पहले मेरे बेटे को लोहे की रॉड से पीटने लगा तो मेरे बेटे को बचाने उसकी बेटी आगे आई, उसने अपनी बेटी को भी पीट पीटकर लहू लुहान कर दिया।

पुलिस ने बताया 

एसपी क्राइम सुभाष चंद गंवार ने बताया कि हमें बीती देर रात एक सूचना प्राप्त हुई हैं जिसमें गांव डोला वाला में एक मर्डर हो गया है, पुलिस वहां पहुंची तो एक युवक को लहू लुहान अवस्था में देखा उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी, पास में ही एक युवती भी लहूलुहान अवस्था में पड़ी थी, जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया जिसका इलाज चल रहा है। मृतक युवक के पिता ने तहरीर दे दी है, एसपी क्राइम सुभाष चंद गंवार ने बताया कि तहरीर के आधार पर जसवंत को सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है।

Tags:    

Similar News