Moradabad News: शिवलिंग की भगवान की आकृति की चर्चा के बाद मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब

Moradabad News: जनपद में स्थित एक प्राचीन शिवलिंग में भगवान शिव की आकृति उभरने के कथित दावे के बाद भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। हालांकि, ‘न्यूजट्रैक’ ऐसे किसी दावे की पुष्टि नहीं करता। ये मंदिर वर्षों पुराना बताया जा रहा है।;

Update:2023-07-24 23:19 IST

Moradabad News: जनपद में स्थित एक प्राचीन शिवलिंग में भगवान शिव की आकृति उभरने के कथित दावे के बाद भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। हालांकि, ‘न्यूजट्रैक’ ऐसे किसी दावे की पुष्टि नहीं करता। ये मंदिर वर्षों पुराना बताया जा रहा है।

श्री संत शिव मंदिर में श्रद्धालुओं ने की विशेष पूजा-अर्चना

सावन सोमवार होने की वजह से पहले से ही मंदिर में काफी भीड़ थी। ऊपर से यहां भगवान भोलेनाथ की आकृति उभरने की अटकलों के बाद श्रद्धालुओं का रेला इस मंदिर की ओर आता रहा। कटघर क्षेत्र की चौकी 10 सराय के निकट इस प्राचीन श्री संत शिव मंदिर में भक्तों ने प्रभु भोलेनाथ का जलाभिषेक कर भगवान का कीर्तन व विशेष पूजा आरंभ की। देर शाम तक मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।

Tags:    

Similar News