Moradabad News: खूंखार तेंदुआ हुआ पिंजरे में कैद, सप्ताह भर से दहशत में थे लोग, अब ली राहत की सांस

Moradabad News: मुरादाबाद और अमरोहा जनपद में आतंक का पर्याय बना तेंदुआ आखिकार वन विभाग के हत्थे चढ़ गया। उसे जाल लगाकर पकड़ा गया और पिंजड़े में कैद कर लिया गया।

Update:2023-08-27 17:22 IST

Moradabad News: मुरादाबाद और अमरोहा जनपद में आतंक का पर्याय बना तेंदुआ आखिकार वन विभाग के हत्थे चढ़ गया। उसे जाल लगाकर पकड़ा गया और पिंजड़े में कैद कर लिया गया।

जंगल से आ गया था ग्रामीण इलाके में

मुरादाबाद के थाना छजलैट इलाके में हाइवे के आसपास के ग्रामीण इलाकों में ये तेंदुआ कई दिनों से आतंक का पर्याय बना हुआ था। बताया जाता है कि भारी बारिश की वजह से वो जंगल से भटककर ग्रामीण इलाके में आ गया था। अलग-अलग गांवों में अक्सर उसकी झलक ग्रामीणों की दिख जाती थी, जिसकी वजह से वो दहशत में थे और घर से निकलना बंद कर दिया था।

सप्ताह भर से तलाश रही थी वन विभाग की टीम

तेंदुआ होने की सूचना पर वन विभाग की टीम सक्रिय थी और ग्रामीण इलाकों में जगह-जगह जाल लगाकर तेंदुए को पकड़ने की कोशिश शुरू कर दी थी। रविवार को टीम को छजलैट थाना क्षेत्र के मूंढाखेड़ी गांव में तेंदुआ होने की सूचना मिला और उसे जाल लगाकर पकड़ लिया गया। जिसके बाद उसे पिंजड़े में कैद कर सुरक्षित और उसके प्राकृतिक परिवेश की तरफ रवाना कर दिया गया।

Tags:    

Similar News