Moradabad News: खाद्य विभाग की टीम पहुंची गांव, रसगुल्ला और गाजर का हलवा का लिया सेंपल, जांच के लिए भेजा

Moradabad News: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर मरीजों का इलाज शुरू कर दिया। वहीं मंगलवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने भी गांव में पहुंचकर रसगुल्ला और गाजर के हलवे के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं।;

Report :  Sudhir Goyal
Update:2025-02-11 22:31 IST

खाद्य विभाग की टीम पहुंची गांव, रसगुल्ला और गाजर का हलवा का लिया सेंपल, जांच के लिए भेजा (Photo- Social Media)

Moradabad News: ठाकुरद्वारा। लगन की दावत में रसगुल्ला और गाजर का हलवा खाने से 100 से अधिक लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। सभी को अलग-अलग चिकित्सालयों में भर्ती कराया गया है। सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर मरीजों का इलाज शुरू कर दिया। वहीं मंगलवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने भी गांव में पहुंचकर रसगुल्ला और गाजर के हलवे के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं। सोमवार को कोतवाली क्षेत्र के गांव फरीदनगर निवासी राजपाल सिंह के बेटे का लगन रिश्ता आया था।

जिसमें दावत कार्यक्रम में गांव के लोगों ने और उनके रिश्तेदारों ने गाजर का हलवा और रसगुल्ला खाए थे। लगन कार्यक्रम में शामिल हुए 100 से अधिक लोगों को उल्टी और दस्त व चक्कर की शिकायत शुरू हो गई। जिस पर हड़कंप मच गया। सभी को नगर के राजकीय चिकित्सालय व अलग अलग निजी चिकित्सालयो में भर्ती कराया गया।

सूचना पर डॉक्टर जुनेद आलम के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने गांव में पहुंचकर अन्य बीमार लोगों का इलाज शुरू कर दिया। मंगलवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी इंद्र बहादुर यादव, प्रजन सिंह और धर्मपाल सिंह की टीम ने गांव में पहुंचकर रसगुल्ला और गाजर के हलवे के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी इंद्र बहादुर यादव ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये था पूरा मामला

मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के गांव फरीदनगर में शिक्षक के लगन की दावत में फूड प्वाइजनिंग खाना खाने से हुई फूड पॉइजनिंग से 150 से अधिक लोग हुए बीमार हुए उन्हें गंभीर हालत में निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है फूड पॉइजनिंग के शिकार कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई ह ठाकुरद्वारा क्षेत्र के अस्पताल मरीजों से पटे इतनी बड़ी तादात मैं लोगो को हुई फूड पॉइजनिंग से अफरा तफरी मच गई तमाम लोगों को हायर सेंटर रैफर किया गया है।

Tags:    

Similar News