Moradabad News: हादसों पर लगेगी लगाम, दिल्ली रोड पर एमडीए बना रहा छः गोल चक्कर

Moradabad News: लगभग 6 चौराहे भी गोल चक्कर के रूप में विकसित किया जा रहे है। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष का कहना है कि हम मुरादाबाद के सुयोजित विकास पर जोर दे रहे हैं।;

Report :  Shahnawaz
Update:2024-11-21 12:49 IST

दिल्ली रोड पर एमडीए बना रहा छः गोल चक्कर   (photo: social media )

Moradabad News:  मुरादाबाद के सुयोजित विकास को लेकर काम कर रहा मुरादाबाद विकास प्राधिकरण अब नेशनल हाईवे के सौंदर्य करण पर भी कार्य कर रहा है। पाक बड़ा जीरो पॉइंट से लेकर गागन नदी के पुल तक मुख्य मार्ग के सौंदर्य करण को किए जाने की पहल की गई है। लगभग 6 चौराहे भी गोल चक्कर के रूप में विकसित किया जा रहे है।

मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष का कहना है कि हम मुरादाबाद के सुयोजित विकास पर जोर दे रहे हैं। क्योंकि हमारा यह शहर दिल्ली एनसीआर के नजदीक होने के साथ-साथ पर्यटन नगरी नैनीताल को जाने वाले हाईवे पर मौजूद है। यहां से देश और दुनिया के लोग होकर गुजरते हैं। मुरादाबाद पीतल नगरी के नाम से भी जाना जाता है। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण पीतल की कारागारी को इस मुख्य मार्ग से दरशाना चाहता हैं, हम मुरादाबाद की जनता से सहयोग की अपेक्षा करते हैं।

कार्य शुरू

पाकबड़ा जीरो पॉइंट के पास स्थापित किया गया ठाकुर सर्वेश सिंह स्मृति द्वार मुरादाबाद की पहचान बनने जा रहा है। इस मुख्य द्वार से लेकर गगन नदी के पुल तक मुख्य मार्ग के दोनों तरफ सौंदर्य करण कराए जाने का कार्य शुरू किया गया है। प्राधिकरण कार्यालय के चौराहे को गोल चक्कर का रूप दिया जा रहा है, वही ग्रीनऑर्चित के पास एक गोल चक्कर बनाया जा रहा है। पाकबड़ा जीरो पॉइंट पर एक खूबसूरत पार्क को बनाने की पहल की जा रही है। तो वहीं रोड से गुजरने वाले वाहन अगर कहीं पर खड़े करना चाहेंगे तो जगह-जगह पार्किंग की व्यवस्था भी हम करने जा रहे हैं। यहां की पीतल कारीगरी मुरादाबाद ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश और पूरे भारत के साथ-साथ दुनिया भर में जानी और पहचानी जाती है। हमारे हस्तशिल्प कारीगर मुरादाबाद की पहचान को दुनिया भर से करा रहे हैं। तो मुरादाबाद की इमारते यह के मुख्य मार्ग भी हस्तशील के रूप में पहचाने जाए इस बिंदु को लेकर लगातार काम किया जा रहा है।

जनता से सहयोग की अपेक्षा है। क्योंकि हमारा मुरादाबाद तभी खूबसूरत हो सकता है. जब जनता सहयोग करें। हम चाहते हैं कि जब भी आप भवन बनाएं तो पहले मानचित्र की स्वीकृति आवश्यक कर लें। अगर कहीं भवन के लिए भूमि खरीद रहे हैं तो भूमि के प्रपत्रों की जांच आवश्यक करा लें, क्योंकि कुछ माफिया गलत तरीके से भोली भाली जनता को प्लॉट बेच देते हैं और फिर उसका नक्शा भी पास नहीं होता, ऐसी जगह पर पलाट खरीदें जिस जमीन का लेआउट पास हो और जहां पर अच्छे से नक्शा पास कराया जा सकता हो । मकान बनाने से पहले मानचित्र स्वीकृत आवश्यक कर लें क्योंकि मानचित्र स्वीकृत करने से हमारे मुरादाबाद का भविष्य अच्छा होगा, और आने वाले दिनों में मुरादाबाद को विकसित करने की जो प्लानिंग है वह बेहतर तरीके से की जा सकती है। मकान बनने के बाद अगर उस पर तोड़फोड़ हो तो उसमें नुकसान होता है।

Tags:    

Similar News