Moradabad News: मुरादाबाद पुलिस ने दिल्ली एनसीआर में गाड़ियां चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को दबोचा
Moradabad News : दिल्ली नोएडा तथा एनसीआर क्षेत्र से गाड़ियां चोरी करने वाले 3 शातिर वाहन चोरों को थाना सिविल लाइंस पुलिस ने गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है >;
Moradabad Crime: मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस पुलिस ने दिल्ली से वाहन चोरी करने वाले आरोपीयों को दबोचा। इन सभी चोरों में एक मुरादाबाद निवासी अल्पनख्यक विभाग बीजेपी के कार्यकर्ता का भाई है।दिल्ली नोएडा तथा एनसीआर क्षेत्र से गाड़ियां चोरी करने वाले 3 शातिर वाहन चोरों को थाना सिविल लाइंस पुलिस ने गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। कार चोरी करने के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की चार कार अवैध तमंचा व कारतूस और मोबाइल बरामद किए हैं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने मंगलवार को रिजर्व पुलिस लाइंस में प्रेस वार्ता कर वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है ।
मुरादाबाद जनपद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के बिशनपुर भीमाठेर के रहने वाले आरिफ हुसैन पुत्र साबिर हुसैन,बीजेपी के अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष का भाई बताया जा रहा है। बरेली जनपद के फतेहगंज पश्चिम के गांव धनतिया के रहने वाले सतीश कुमार पुत्र ओमप्रकाश गंगवार और बरेली जनपद के इज्जत नगर थाना क्षेत्र के कर्मचारी नगर के रहने वाले भारत सिंह यादव पुत्र राजेंद्र सिंह को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चोरी की 4 कार,अवैध तमंचा व कारतूस और मोबाइल बरामद किये हैं।
पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि हम लोग अपने दो अन्य साथी अलीगढ़ के मंडी निवासी प्रमोद यादव और दिल्ली के पीरागढ़ी निवासी सतीश के साथ मिलकर काफी समय से चोरी की गाड़ियों को फर्जी तरीके से बेचने का काम कर रहे हैं। हम लोग दिल्ली नोएडा तथा एनसीआर क्षेत्र से गाड़ियां चोरी करते हैं और हमारे साथी सतीश व प्रमोद इन चोरी की गाड़ियों के इंजन व चेसिस नंबर बदलकर इन गाड़ियों के फर्जी कागजात बनवाकर इन्हें बेचने का काम करते हैं।सिविल लाइंस थाना पुलिस ने तीनों शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया हैं