Moradabad News: बड़ी खबर! खुदाई में निकली खाटू श्याम की मूर्ति, श्रद्धालुओं की लगी भीड़, देखें वीडियो
Moradabad News: मुरादाबाद के मुंडापांडे इलाके में खुदाई समय निकली भगवान खाटू श्याम की प्रतिमा को देखने के लिए लोगो का तांता लगा हुआ है, आसपास के क्षेत्रो से भारी संख्या में अपनी श्रद्धा के अनुसार पहुँच रहे है।;
Moradabad News: मुरादाबाद के मुंडापांडे इलाके में खुदाई समय निकली भगवान खाटू श्याम की प्रतिमा को देखने के लिए लोगो का तांता लगा हुआ है, आसपास के क्षेत्रो से भारी संख्या में अपनी श्रद्धा के अनुसार पहुँच रहे है। वहीं, खुदाई के स्थान पर ही प्रतिमा की स्थापना करके स्थानीय लोगो ने पूजा पाठ शुरू कर दिया है।
भक्तों ने प्रतिमा स्थापित कर शुरू किया पूजा पाठ
दरअसल, ये पूरा मामला मुंडा पांडे क्षेत्र के गांव हिरन खेडा का बताया जा रहा है, जहाँ पर पंडित जी के खेत के किनारे बनी समाधि का रख रखाव के लिए खोदे जा रहे गड्डो में अचानक सामने आई मूर्ति ने सभी लोगों का ध्यान अपनी और खिंच लिया। खुदाई के समय निकली मूर्ति की खबर जैसे ही इलाके में पहुँची तो मौके पर लोगो की भीड़ जुटने लगी, और देखते-देखते ही प्रतिमा स्थापित करके महिलाओ ने पूजा पाठ शुरू कर दिया।
दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का उमड़ रहा हूजूम
भगवान खाटू श्याम में आस्था रखने वाले लोगों का हुजूम जुटता गया, खुदाई करने वाले प्रदीप ने बताया कि वो पंडित के खेत मे 16 साल पुरानी समाधि के रखरखाव के लिए गड्ढे खोद रहा था, खोदते समय जैसे ही उसका फावड़ा किसी ठोस वस्तु से ठहराया तो सामने एक दम भगवान खाटू श्याम जी की मूर्ति के दर्शन हो गए, जिसके बाद उसने पंडित जी को इसकी सूचना दी, जिसके बाद वही पर भगवान खाटू श्याम की मूर्ति स्थापित करके पूजा पाठ शुरू हो गया है, और श्रदालुओं की भीड़ जुट रही है।