Moradabad News: नगर निगम ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, दुकानदारों से कई जगह हुई नोकझोंक
Moradabad News: सड़क किनारे बने फुटपाथ पर लोगों के द्वारा अवैध अतिक्रमण किया जा रहा था जिसको लेकर नगर निगम व परिवर्तन दल की टीम के साथ गुरुहट्टी से लेकर डिप्टी गंज चौराहे तक अतिक्रमण हटाओ बचाओ अभियान चलाया गया।;
Moradabad News: मुरादाबाद में बृहस्पतिवार को नगर निगम द्वारा कड़ी कार्रवाई की गई। आपको बता दें निगम की ओर से अतिक्रमण बचाओ का अभियान चलाया गया, जहां नगर निगम के अधिकारियों ने परिवर्तन दल की टीम और अतिक्रमण हटाओ-बचाओ की टीम के साथ पहुंचकर सड़क के किनारे बने फ़ुटपाथ पर अवैध अतिक्रमण को हटाया।
बताते चलें सड़क किनारे बने फुटपाथ पर लोगों के द्वारा अवैध अतिक्रमण किया जा रहा था जिसको लेकर नगर निगम व परिवर्तन दल की टीम के साथ गुरुहट्टी से लेकर डिप्टी गंज चौराहे तक अतिक्रमण हटाओ बचाओ अभियान चलाया गया। अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर निगम की ओर से लगभग 20 दुकानदारों के चालान काटे गए। साथ ही अतिक्रमण हटाने की चेतावनी भी दी गई।
इस दौरान निगम के अफसरों द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि फुटपाथ पर अवैध अतिक्रमण लोगों के द्वारा किया गया था उसे नगर निगम की टीम ने अभियान के अंतर्गत हटाया है। वहीं साथ ही साथ दुकानदारों के ऊपर जुर्माना डाला गया है। इस दौरान स्मार्ट सिटी परियोजना के कार्य पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों और निगम कर्मचारियों के बीच नोंकझोंक हुई। वहीं निगम के अफसरों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अतिक्रमण किया तो भारी जुर्माना देना पड़ेगा और जो सामान रखा मिलेगा उसको जप्त कर लिया जाएगा। यह फुटपाथ लोगों के चलने के लिए बनाया गया है।
यह जुर्माना सिर्फ इस लिए डाला गया है कि आइंदा तौर पर इस फुटपाथ पर अतिक्रमण न करे जिस से लोगों को चलने में अवरोध न पैदा हो और शहर के सौंदर्यीकरण पर धब्बा न लगे इस चीज का ख्याल रखा जाए ।