Moradabad News: कंधे पर उठाकर ले जाए जा रहे मरीज, तमाम कवायदों के बावजूद नहीं सुधर रहीं स्वास्थ्य सेवाएं
Moradabad News: स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही आएदिन उजागर होती रहती है। ऐसा ही मामला मुरादाबाद से सामने आया है, जहां सरकारी अस्पताल में मरीज को उसके तीमारदार कंधे पर उठाकर ले जाते दिखे। स्ट्रेचर, न कोई सहयोगी, सरकारी अस्पताल की ये दुर्दशा देख लोग पसीजे नजर आए।;
Moradabad News: उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भले ही स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के तमाम प्रयास कर रहे हों। लेकिन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही आएदिन उजागर होती रहती है। ऐसा ही मामला मुरादाबाद से सामने आया है, जहां सरकारी अस्पताल में मरीज को उसके तीमारदार कंधे पर उठाकर ले जाते दिखे। स्ट्रेचर, न कोई सहयोगी, सरकारी अस्पताल की ये दुर्दशा देख लोग पसीजे नजर आए।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय, सामने आई शर्मनाक तस्वीर
जनपद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला चिकित्सालय में शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों के लोग उपचार कराने पहुंचते हैं। यहां लंबी लाइन लगना तो आम बात है। लेकिन मरीजों को अस्पताल के भीतर लाने-ले जाने तक के समुचित बंदोबस्त नहीं हैं। जिन वार्डब्वॉय या अन्य स्टाफ की ये जिम्मेदारी है, उनका नदारद रहना तो अलग बात है। यदि वो हैं भी और कोई मरीज उनसे स्ट्रेचर या सहयोग करने को कह दे तो नौकरशाही की स्टाइल में डांट खा जाता है। इसी का नतीजा रहा कि इस अस्पताल से दो शर्मनाक तस्वीरें सामने आईं। एक तस्वीर में एक महिला अपने रिश्तेदार को कंधे का सहारा देकर ले जा रही है, जबकि दूसरी में एक व्यक्ति अपनी रिश्तेदार को कंधे पर उठाकर ले जाता दिख रहा है।
सीएमएस ने दिया अटपटा जवाब
सोशल मीडिया पर सरकारी अस्पताल की बदहाली की तस्वीरें वायरल होने पर कई अनोखी बातें सामने आईं। एक तरफ जिस शख्स ने बदहाली का वीडियो बनाया, उसने जब तीमारदार से पूछा कि ऐसे मरीज को क्यों ले जा रहे हैं, तो तीमारदार ने बताया कि अस्पताल के स्टाफ ने उसे ऐसा करने को कहा। उसकी कोई मदद नहीं की गई। इस बारे में जब सीएमएस से बात करने की कोशिश की गई तो उनका जवाब भी अटपटा था। उन्होंने अपने स्टाफ का बचाव करते हुए कहा कि लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। उन्हें पता होना चाहिए कि आखिर अस्पताल में स्ट्रेचर कहां रखा है। स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ कैसे लेना है। हालांकि सवालों की झड़ी लगने पर उन्होंने जांच कर कार्रवाई की बात कही है।