Moradabad Airport: दो दशकों का इंतजार हुआ खत्म, विमान सेवा की हुई शुरुआत
Moradabad Airport Inauguration: मुरादाबाद के थाना मूंढापांडे के क्षेत्र भदासना में दो दशकों से भी अधिक समय से विमान सेवा बंद थी। आज प्रधानमंत्री मोदी ने विमान सेवा की शुरुआत कराई।
PM Modi Moradabad Airport Inauguration: मुरादाबाद के थाना मूंढापांडे के क्षेत्र भदासना में दो दशकों से भी अधिक समय से इंतजार कर रहे हवाई अड्डे पर आज विमान सेवा की शुरुआत हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुरादाबाद के अलावा कई अन्य जगहों से हवाई सेवा की शुरुआत कराई है। स्थानीय स्तर पर हवाई अड्डे का वर्चुअल लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया ।जबकि यहां पर प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद मुख्य अतिथि जितिन प्रसाद रहे।
यही है प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी
भदासना स्थित हवाई अड्डे से विमानों की उड़ान से पीतलनगरी के निर्यातकों, कारोबारियों और जन सामान्य को काफी आसानी होगी। मुरादाबाद एयर पोर्ट के लिए पहला हवाई जहाज लखनऊ से आएगा। पहली उड़ान भी मुरादाबाद से लखनऊ तक की होगी। एक हजार 48 रुपये लखनऊ से मुरादाबाद तक का किराया तय किया गया है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डा. शेफाली सिंह ने कहा कि आज का यह पल और दिन मुरादाबाद के लिए गौरव का पल है। हमें हवाई अड्डा और विमान सेवा की सुविधा मिल रही है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास की गारंटी है।
लोगों को होगी सहूलियत
इस अवसर पर रामपुर के विधायक भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि यह मुरादाबाद और रामपुर के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है। उन्होंने कहा कि देश के साथ साथ प्रदेश में मोदी योगी की यही गारंटी है। मुरादाबाद में स्मार्ट सिटी परियोजना के कार्य से नया आयाम साबित हुआ है। आज रामपुर भी अच्छी पहचान लेकर विकसित हो रहा है। विधान परिषद सदस्य सतपाल सिंह सैनी ने कहा कि आज का दिन अहम है। हवाई सेवा शुरू होने से निर्यातकों को काफी सहूलियत होगी। विधान परिषद सदस्य डा. जयपाल सिंह व्यस्त ने कहा कि होली से पहले हवाई अड्डे का तोहफा मिला है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई। हवाई अड्डे का वर्चुअल लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों से हुआ ।