Moradabad News: बिलारी में उद्यम स्थापित होने से क्षेत्र की होगी प्रगति: विधायक

Moradabad News: राम इंडस्ट्री के बिलारी विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने फीता काटकर शुभारंभ किया।

Report :  Shahnawaz
Update:2024-11-18 15:13 IST

बिलारी विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने फीता काटकर शुभारंभ किया  (photo: social media )

Moradabad News: बढ़ती हुई बेरोजगारी के चलते हर युवक परेशान है । क्योंकि न तो रोजगार है, न खुश हाली है । युवकों के पास काम न होने के कारण बुराई का रास्ता अपनाने पर मजबूर है । खाने के लिए पैसा चाहिए, बगैर काम के पैसा नहीं मिलता । पैसा कमाने के लिए बुरे काम तो आसानी से मिल जाते है, लेकिन बुराई की दलदल इतनी गहरी है कि उस से उभर पाना मुश्किल हो जाता है । बुराई से निकलने के बजाए उस में धंसता चला जाता है । इस बुरे कामों से बचने के लिए इंडस्ट्रीज लगाने पर जोर दिया जा रहा है । चलिए आगे हम आपको बताते है कि विधायक बिलारी ने और क्या-क्या कहा..

क्षेत्र के ग्राम मनकुला गांव के निकट स्थित स्योडारा रोड पर श्री राम इंडस्ट्री के बिलारी विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान सपा विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने कहा कि बिलारी क्षेत्र में उद्यम स्थापित होने से क्षेत्र के विकास को प्रगति मिलेगी और नए आयाम स्थापित होंगे। उन्होंने कहा कि उद्यमिता के माध्यम से हम बेरोजगारी और पिछड़ेपन को काफी हद तक दूर कर सकते हैं । इसलिए नौकरी नहीं मिल पाने वाले युवा निराश नहीं हो, बल्कि उद्यमिता को अपना कर दूसरों को रोजगार देने वाले बने।

उद्यम को बढ़ावा देकर सफल बनाने की शपथ 

इस दौरान सपा विधायक हाजी मोहम्मद इरफान नेमौजूद सभी लोगों को उद्यम को बढ़ावा देकर सफल बनाने की शपथ भी दिलाई। इस दौरान उद्योग उद्योग संचालक गौरव गुप्ता संजीव गुप्ता, संजय ठाकुर आदि ने उद्योग के बारे में सभी को विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर मुन्ना श्रोत्रिय, व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय जैन, कल्याण सिंह, सनातन धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष पंकज चौहान, सर्राफा कमेटी के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, राजीव शर्मा, शाहरुख सैफी आदि मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News