Moradabad News: आज़म खां के नेतृत्व में हुआ अब तक का सबसे सुव्यवस्थित कुंभः रूचि वीरा

Moradabad News: सपा सांसद ने कहा कि हर सरकार का काम होता है कि वो समाज की बेहतरी के लिए काम करे, देश को आगे लेकर जाए।;

Report :  Shahnawaz
Update:2025-01-17 12:03 IST

 सपा सांसद रुचि वीरा  (फोटो: सोशल मीडिया )

Moradabad News: सपा सांसद रुचिवीरा ने भाजपा पर महाकुंभ के आयोजन में राजनीतिकरण के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि कुंभ कोई नई चीज नहीं है। इसके पहले भी आदि अनादिकाल से कुंभ आयोजित होता रहा है। जो भी सरकार होती है, उसकी ये जिम्मेदारी होती है कि वो इसके लिए आयोजन करें। ऐसा करके भाजपा कोई नया काम नहीं कर रही है।

रुचिवीरा ने मुरादाबाद में सिविल लाइंस स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से वार्ता में कहा कि अभी तक का सबसे शानदार कुंभ आयोजन सपा की सरकार में मोहम्मद आजम खां के नेतृत्व में हुआ था। वह आयोजन इतना सुव्यवस्थित था कि उसकी मिसालें आज तक दी जाती हैं। रुचिवीरा ने कहा कि भाजपा महाकुंभ आयोजन का राजनीतिक लाभ लेना चाहती है। जबकि वो लोगों की आस्था का विषय है। वक्फ संपत्ति को लेकर रुचिवीरा ने कहा कि इसका इस्तेमाल सभी कर सकते हैं। ऐसा कहीं नहीं है कि, इसजमीन का इस्तेमाल सिर्फ किसी एक धर्म के लोग ही कर सकते हैं।

समाज की बेहतरी के लिए काम

सपा सांसद ने कहा कि हर सरकार का काम होता है कि वो समाज की बेहतरी के लिए काम करे, देश को आगे लेकर जाए। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद ही अपना ढिंढोरा पीटते रहते हैं। रुचिवीरा का यह कहना गलत नहीं है कि इस से पहले जो कुंभ सपा सरकार में आया था वह इतना सुव्यवस्थित था कि उसकी मिसाल आज भी दी जाती है। भाजपा के समय में तो अब आया है और उसकी व्यवस्था करना सरकार का कर्तव्य है क्योंकि कुंभ तो अनादि काल से आता ही रहा है और उस समय जिस पार्टी की सरकार होती है। उसकी व्यवस्था सरकार अच्छे से करती है। भाजपा कोई नया कार्य नहीं कर रही है क्योंकि यह तो वर्षों से होता आया है और वर्षो तक होता रहेगा ।

Tags:    

Similar News