Halal Products: सपा सांसद शफीक उर रहमान बोले- मुसलमानों का परेशान कर रही है सरकार
Moradabad News: यूपी सरकार ने प्रदेश में हलाल सर्टिफिकेशन वाले प्रोडक्ट्स के उत्पादन और बिक्री पर बैन लगा दिया है। इसको लेकर जगह-जगह छापेमारी चल रही है। इस बीच इस मुद्दे पर सियासत भी तेज हो गई है।;
Moradabad News: सपा सांसद डॉ.शफीकुर्रहमान बर्क ने मंगलवार को हलाल सर्टिफिकेशन वाले उत्पादों के निर्माण और बिक्री रोक पर गहरी नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि आगामी लोकसभा चुनाव में सियासी फायदे के लिए सरकार मुसलमानों को परेशान कर रही है। यूपी सरकार ने प्रदेश में हलाल सर्टिफिकेशन वाले प्रोडक्ट्स के उत्पादन और बिक्री पर बैन लगा दिया है। इसको लेकर जगह-जगह छापेमारी चल रही है। इस बीच इस मुद्दे पर सियासत भी तेज हो गई है। योगी सरकार के फैसले को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के हालात बिगाड़ने और मुसलमान को परेशान करने के लिए इस तरह की कार्यवाही की जा रही है।
इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। सपा सांसद डॉ. बर्क ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि लोकसभा चुनाव देखकर सरकार ऐसे काम कर रही है। वह जानबूझ कर ऐसी चीजे कुरेद कर ला रही है। हलाल और न हलाल का ताल्लुक इस्लाम के उसूलों से है। कुछ ऐसी चीजें हैं, जो ठीक नहीं हैं। इन्हें मुसलमान नहीं खा सकता और न ही इस्तेमाल कर सकता है।
उन्होनें कहा कि जो अल्लाह के नाम पर जिबह की जाएगी, वही हलाल है। जमीयत उलेमा के लोगों ने अगर हलाल-हराम का कोई सटिफिकेट जारी किया है तो उस पर अमल होना चाहिए। देश का माहौल खराब करने और मुसलमानों को जानबूझकर परेशान करने के लिए सरकार जो कार्रवाई कर रही है, वह हमें स्वीकार्य नहीं है। 2024 में आने वाले चुनाव में यूपी सरकार जीतने के लिए जान बूझ कर ऐसे काम कर रही है जो मुसलमानो को तकलीफ पहुंचे।