Moradabad News: सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क का वीडियो वायरल, दी पुलिस प्रशासन को धमकी

Moradabad News: वे वीडियो में सूबे के मुखिया को चैलेंज करते सुनाई देत हैं वह कहते हैं कि महाराज जी से कहता हूं पुलिस ओर प्रशासन को हटा दें और खुद भी चुनाव लड़ें तो जमानत जब्त हो जाएगी।;

Report :  Sudhir Goyal
Update:2024-11-12 21:53 IST

Moradabad News

Moradabad News: संभल के सपा सांसद ज़िया उर हमान बर्क ने कहा भूलो नहीं आने वाला वक्त बीजेपी और आरएसएस के लोगों और पुलिस प्रशासन के लोगों का नहीं होगा। मैं कह रहा हूं सरकार तो आती है जाती है ये मत सोचना पुलिस प्रशासन के लोगों तुम हर जगह रहोगे, जब सपा की सरकार बनेगी इस बात का हम ध्यान रखेंगे। सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क का भड़काऊ बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा हे कि जब ये वीडियो कुंदरकी विधानसभा उप चुनाव में जब समाजावादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। उसी मंच से सपा सांसद ज़िया उर हमान बर्क ने दिया था।  कहा भूलो नहीं आने वाला वक्त बीजेपी और आरएसएस के लोगों और पुलिस प्रशासन के लोगों का नहीं होगा, मैं कह रहा हूं सरकार तो आती है, जाती है, ये मत सोचना पुलिस प्रशासन के लोगों तुम हर जगह रहोगे, जब सपा की सरकार बनेगी तो हम भी इस बात का हम ध्यान रखेंगे। वे वीडियो में सूबे के मुखिया को चैलेंज करते सुनाई देत हैं वह कहते हैं कि महाराज जी से कहता हूं पुलिस ओर प्रशासन को हटा दें और खुद भी चुनाव लड़ें तो जमानत जब्त हो जाएगी।

वायरल वीडियो में मंच से कहा गया है कि राशन डीलर, स्कूल संचालकों और अन्य संस्थानों के संचालकों को सत्ताधारी पार्टी की ओर से धमकाते हुए कहा गया है कि वह अपने बेहतरी के लिए बीजेपी को वोट दिलाएं। उन्होंने कहा कि किसी के दबाव या धमकी के आगे झुकने की जरूरत नहीं है। निडर होकर वोट दें।

Tags:    

Similar News