Moradabad News: मंडी परिसर में दबंगों का आतंक, वसूली के लिए फल वाले को धमकाया, फड़ में लगाई आग

Moradabad News: मंडी समिति में मारपीट और आग की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने झुलसे हुए युवक को अस्पताल में भर्ती कराया ।;

Report :  Sudhir Goyal
Update:2025-01-17 10:47 IST

मंडी परिसर में दबंगों का आतंक  (photo: social media )

Moradabad News: मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र में स्थित मंडी परिसर में मुकेश की फल लगाने की फड़ है। मुकेश ने बताया कि गुरुवार की रात को 10 बजे के बाद कुछ युवक आए, पैसों की डिमांड की और उसके बेटे से मारपीट करने लगे। कुछ युवकों ने पहले तो कुछ पैसों की मांग की थी।

मांग पूरी न होने पर दबंगों ने ये कहते हुए फड़ में आग लगा दी कि आज तेरा खेल खत्म कर देते हे । मुकेश ने बताया कि दबंग युवकों में मंडी समिति के ठेकेदार का बेटा भी शामिल था। मुकेश ने बताया कि ये दबंग आए दिन फल वालों से ये दबंग पैसों की डिमांड करते है और न देने पर मारपीट करते है। मुकेश ने बताया कि दबंगों ने जो फाड़ में आग लगाई उससे मेरा बेटा झुलस गया जिससे मुरादाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अस्पताल में भर्ती युवक 

मंडी समिति में मारपीट और आग की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने झुलसे हुए युवक को अस्पताल में भर्ती कराया । थाना अध्यक्ष मोहित चौधरी ने बताया कि पीड़ित से तहरीर ले ली गई है । और सीसीटीवी खंगाले जा रहे है। तहरीर में जो नामजद है उनकी गिरफ्तारी के बाद शेष लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी।


Tags:    

Similar News