Moradabad News: अवैध शादी हॉल पर कार्रवाई, विकास प्राधिकरण ने अशरफी शादी हॉल को सील किया

Moradabad News: थाना नागफनी क्षेत्र स्थित मोती बाग में स्थित 'अशरफी शादी हॉल' पर की गई, जिसे मानकों का उल्लंघन करने और जरूरी स्वीकृतियाँ न होने के कारण सील किया गया है।;

Report :  Sudhir Goyal
Update:2025-01-09 20:22 IST

मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने अवैध शादी हॉल को किया सील- (Photo- Newstrack)

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (MDA) ने अवैध रूप से चल रहे एक शादी हॉल पर कड़ी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई थाना नागफनी क्षेत्र स्थित मोती बाग में स्थित 'अशरफी शादी हॉल' पर की गई, जिसे मानकों का उल्लंघन करने और जरूरी स्वीकृतियाँ न होने के कारण सील किया गया है। मुरादाबाद के सबसे व्यस्त और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में से एक, अशरफी शादी हॉल ने पिछले कई वर्षों से नियमों की अनदेखी की थी, जिससे इलाके में असंतोष बढ़ रहा था।

विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि जब उन्होंने इस शादी हॉल से स्वीकृति पत्र और अन्य जरूरी दस्तावेज़ मांगे, तो वह उपलब्ध नहीं कराए गए। इसके बाद, मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने सीलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी और अंततः इस अवैध शादी हॉल को सील कर दिया।

क्या है मामला?

मुरादाबाद के थाना नागफनी क्षेत्र में स्थित अशरफी शादी हॉल का मालिक आलम अशरफी था, जो अपनी दबंग छवि और सपा सरकार के दौरान अपनी राजनीतिक पकड़ के कारण इलाके में काफी प्रभावशाली माना जाता था। कहा जाता है कि आलम अशरफी के सामने कोई भी व्यक्ति अपनी बात नहीं रख सकता था, और उसकी राजनीतिक सत्ताधारी पार्टी से मजबूत रिश्तों की वजह से उसके खिलाफ की गई शिकायतें हमेशा दबा दी जाती थीं।

आलम अशरफी ने इस शादी हॉल के आसपास की जमीन को लेकर भी नियमों का उल्लंघन किया था। पहले उसने शादी हॉल के बाहर की कुछ जगह खरीदी और फिर इलाके की सरकारी भूमि को अपने कबजे में ले लिया, जिससे वह अपनी दबंगई से शादी हॉल के विस्तार का काम कर सका। इसके बाद, उसने इलाक़े में सप्ताहांत के बाजार को भी बंद करवा दिया था, ताकि लोग उसके शादी हॉल में कार्यक्रम आयोजित करें और उसे और अधिक लाभ मिल सके।

हालांकि, आलम अशरफी की यह चाल इस बार मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से नहीं छिप पाई। विकास प्राधिकरण ने शिकायत मिलने के बाद शादी हॉल के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। जब आलम अशरफी ने अधिकारियों को दबाव बनाने की कोशिश की, तो पुलिस फोर्स और प्राधिकरण के अधिकारियों ने उसकी एक न चलने दी और अंततः शादी हॉल को सील कर दिया।

पहले भी कई बार हुई थी शिकायत

कई बार इससे पहले भी विकास प्राधिकरण में अशरफी शादी हॉल के खिलाफ शिकायतें की गई थीं, लेकिन आलम अशरफी के राजनीतिक संबंधों और दबंगई के चलते उन शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। हालांकि, योगी सरकार के तहत अब यह बदलाव आया है, और मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने बिना किसी दबाव के इस मामले में कार्रवाई की।

Tags:    

Similar News