Moradabad News: चलती बाइक पर पहले युवक को डंडा मारकर गिराया, फिर घोंपा चाकू
Moradabad News:मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा क्षेत्र के उमरी सब्जीपुर में पुरानी रंजिश के चलते, चलती बाइक पर पहले युवक को डंडा मारकर बाइक सहित गिराया फिर चाकू घोंप दिया ।;
Moradabad News: उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा क्षेत्र के उमरी सब्जीपुर में पुरानी रंजिश के चलते, चलती बाइक पर पहले युवक को डंडा मारकर बाइक सहित गिराया फिर चाकू घोंप दिया । गंभीर हालात में युवक को अस्पताल भर्ती कराया गया है।
मामला मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा गांव उमरी सब्जीपुर का है। गोली से घायल अंसार उर्फ अल्ताफ ने बताया कि वो मुरादाबाद में डबल फटक पर सीमेंट की पल्ले दारी करता है। अंसार के अनुसार वो सोमवार को भी अपनी बाइक से घर से निकला था गांव से बाहर उसे हाशिम तालिब भूरा वे फिरोज मिले। अंसार ने आरोप लगाते हुए कहा कि हाशिम ने उसे डंडा मारकर बाइक से गिरा दिया तथा हाशिम और तालिब के हाथ में तमंचे थे।
दूसरी गोली हाशिम ने चलाई जो उसको छूते हुए निकल गई
अंसार के अनुसार तालिब ने उस पर तमंचे से गोली चला दी जो उसके पैर में लगी तथा दूसरी गोली हाशिम ने चलाई जो उसको छूते हुए निकल गई। अंसार के अनुसार फिर उन लोगों ने उसे डंडे से पीटना शुरू कर दिया। चाकू से भी उस पर बार किए शोर सुनकर भीड़ एकत्र हो गई तो वो लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। गांव वाले उसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल ले आए ओर उसे मुरादाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुरादाबाद के जिला अस्पताल में घायल का इलाज चल रहा है।
अंसार ने बताया कि आज से आठ दिन पूर्व भी इन लोगों ने उस पर हमला किया था। तब भी मैंने पुलिस को थाने में तहरीर दी थी। तब पुलिस ने मेरी तहरी पर कोई कार्यवाही नहीं कीअगर पुलिस जब कार्यवाही करती तो आज मेरी साथ ये घटना घटित नहीं होती। अंसार ने बताया कि उपरोक्त लोग क्षेत्र के दबंग लोग हैं। इनकी स्थानीय स्तर पर पुलिस अच्छी पैठ है। इसलिए इनके खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही नहीं होती है।
इस बाबत sho पाकबड़ा ने बताया कि हम मामले की पूरी जांच चल रही है जो सामने आएगा उस पर संवैधानिक कार्यवाही की जाएगी। कोई भी अपराधी हो जो अपराध करेगा बक्शा नहीं जाएगा।