Moradabad News: छेड़छाड़ का विरोध करने पर छात्राओं पर कार चढ़ाने वाले तीन आरोपी गिफ्तार
Moradabad News: छेड़छाड़ का विरोध करने पर छात्राओं के ऊपर कार चढ़ाने वाले तीन युवकों को सिविल लाइंस थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से तीनों को कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।;
Three accused arrested due to molest girl (Photo: Social Media)
Moradabad News: सरेराह छेड़छाड़ का विरोध करने पर छात्राओं के ऊपर कार चढ़ाने वाले तीन युवकों को सिविल लाइंस थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से तीनों को कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
छात्रा अपनी पांच सहेलियों के साथ घर लौट रही थी
रामगंगा विहार थाना सिविल लाइंस के टीडीआई सिटी निवासी छात्रा के पिता ने कल पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी बेटी शिरडी साईं पब्लिक स्कूल में 12वीं की छात्रा है। सुबह स्कूल से एडमिट कार्ड लेने के बाद छात्रा अपनी पांच सहेलियों के साथ घर लौट रही थी। वह सभी रामगंगा विहार थाना क्षेत्र के गोल्डेनगेट स्कूल के सामने आनंदम सिटी हाउसिंग सोसायटी के सामने खड़े थे। स्कूल का आखिरी दिन होने के कारण वह वहां स्क्रिबल डे मनाने पहुंचे थे।
आरोप है कि उसी समय एक बलेनो कार उनके पास आकर रुकी, जिसे नवीन नगर निवासी शगुन चला रही थी। छात्रा के पिता का आरोप है कि उनके पहुंचते ही कार सवार युवकों ने छात्राओं से छेड़छाड़ शुरू कर दी। विरोध करने पर उन्होंने जान से मारने की नीयत से छात्राओं पर कार चढ़ा दी। तेज रफ्तार कार की टक्कर से उनकी बेटी समेत छह छात्राएं घायल हो गईं। एक छात्रा का इलाज दिल्ली और बाकी का यहीं के अस्पताल में इलाज चल रहा है। दो की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद पब्लिक में से कुछ लोगों ने दौड़कर कार रुकवाई। कार रुकते ही चार युवक कूदकर भाग गए, जबकि चालक शगुन को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
छात्रा के पिता की तहरीर पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया
सिविल लाइंस थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने बताया कि छात्रा के पिता की तहरीर के आधार पर मुख्य आरोपी शगुन के साथ ही उसके चार साथियों लक्ष्य बरेजा, उदय कौशिक, यश सिरोही और दिव्यांशु के खिलाफ छेड़छाड़ और जानलेवा हमले की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। शगुन के बाद उसके दो साथियों लक्ष्य और उदय को भी शुक्रवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि रामगंगा विहार थाना प्रभारी कुलदीप राणा की टीम ने तीनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।