Moradabad News: ट्रैफिक नियमों की उड़ी धज्जियां, एक ही स्कूटी पर छह लोग सवार होकर कर रहे हैं स्टंट, देखें वीडियो
Moradabad News: मुरादाबाद जनपद में चलती स्कूटी पर स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। स्कूटी पर सवार 6 युवक जान की परवाह किए बिना ही स्टंट करते नजर आ रहे हैं।;
Moradabad News: मुरादाबाद जनपद में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के कारण सड़क दुर्घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। आए दिन गंभीर सड़क हादसे हो रहे हैं। इसके बावजूद वाहन चालकों की लापरवाही लगातार बढ़ती ही जा रही है। जनपद में चलती स्कूटी पर स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। स्कूटी पर सवार 6 युवक जान की परवाह किए बिना ही स्टंट करते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो मुरादबाद जनपद के करुला क्षेत्र स्थित कोहिनूर तिराहे के आसपास का बताया जा रहा है।
वायरल हो वीडियो में साफ देखा जा सकता है एक स्कूटी पर 6 लोग सवार होकर रात्रि में सड़क पर स्टंट करते हुए दौड़ा रहे हैं। वहीं, रात में गस्त पर तैनात पुलिस कहीं नजर नहीं आ रही है। स्कूटी सवार यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। जिस स्कूटी से युवक स्टंट कर रहे हैं, उसका नंबर (UP 21 CQ 5270) वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है। वीडियो पुलिस प्रशासन की चौकस व्यवस्था की पोल खोल रहा है।
हैरानी की बात तो ये है कि वीडियो वारल होने के बाद भी अभी तक सभी बाइक सवार पुलिस गिरफ्त से बाहर बताए जा रहे हैं। बाइक सवारों में एक शख्स भी पुलिस के हाथ नहीं लगा है। ऐसे में अब देखना ये होगा कि क्या इन पर कार्रवाई कर पाती है या नहीं।
वायरल वीडियो पर क्या बोली पुलिस
वहीं, इस वायरल वीडियो के बारे में जब थाना कटघर पुलिस से संपर्क किया गया तो उन्होने कहा कि ये मोहल्ले के ही शरारती युवक हैं। जो स्कूटी पर सवार होकर घूम रहे हैं। वीडियो के माध्यम से स्कूटी सवारों का नंबर मिल गया है। स्कूटी नंबर के आधार पर स्टंट करने वाले युवकों को जल्द गिरफ्तार करके कानूनी कार्रवाई की जाएगी।