Moradabad News: बेकाबू डंपर ने पुलिस की 112 पीआरवी को उड़ाया, बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी
Moradabad News: मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र में बालू से भरे बेकाबू डंपर ने पीआरवी 112 के वाहन को ही जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें वो पीआरवी की वाहन पलट गया। गनीमत रही कि उसमें कोई पुलिसकर्मी उस वक्त नहीं था और कोई हताहत नहीं हुआ।;
Moradabad News: मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र में बालू से भरे बेकाबू डंपर ने पीआरवी 112 के वाहन को ही जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें वो पीआरवी की वाहन पलट गया। गनीमत रही कि उसमें कोई पुलिसकर्मी उस वक्त नहीं था और कोई हताहत नहीं हुआ।
चाय की दुकान में घुसा डंपर
मुरादाबाद कटघर थाना क्षेत्र के गुलाबबाड़ी चुंगी पर बालू लदा बेकाबू डंपर एक बाइक, पीआरवी 112 को टक्कर मारते हुए चाय की दुकान में घुस गया। इस घटना में बाइक सवार घायल हो गया। जबकि चाय की दुकान पर बैठे तीन अन्य लोग जख्मी हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल भेजा गया।
पुलिस ने सीज किया वाहन
ये हादसा होते ही वहां हड़कंप मच गया। पास ही खड़े पुलिसकर्मिर्यों ने फौरन मुस्तैदी दिखाते हुए डंपर के चालक को गिरफ्तार कर लिया। जबकि घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया।