Moradabad News: ग्राम प्रधान और सचिव पर ग्राम पंचायत निधि गमन करने का आरोप, ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
Moradabad News: ग्रामीणों ने आगे आरोप लगाया है कि जो हमारे ग्राम पंचायत में सरकारी नल लगे हैं, वह ग्रामीणों ने अपने पास से पैसा खर्च करके लगावाए हैं जिसके पैसे ग्राम प्रधान ने ग्राम पंचायत निधि से निकाल लिए हैं।;
Moradabad News: यूपी के जनपद मुरादाबाद के ब्लॉक कुंदरकी ग्राम पंचायत उदयपुर चंदनपुर का एक मामला सामने आया है जहां पर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान और सचिव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 4 वर्षों से हमारे गांव में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है। ग्राम प्रधान और सचिव दोनों मिलकर ग्राम पंचायत निधि से पैसा निकालकर गबन कर रहे हैं। ग्रामीणों ने आगे आरोप लगाया है कि जो हमारे ग्राम पंचायत में सरकारी नल लगे हैं, वह ग्रामीणों ने अपने पास से पैसा खर्च करके लगावाए हैं जिसके पैसे ग्राम प्रधान ने ग्राम पंचायत निधि से निकाल लिए हैं। ग्राम पंचायत में जो कार्य विधायक निधि से हुआ था उन सभी कार्यों का भी ग्राम प्रधान और सचिव ने मिलकर ग्राम पंचायत में दिखाकर पैसे निकाल लिए हैं।
ग्रामीणों ने आज विरोध प्रदर्शन करते हुए बताया कि हमने इसकी शिकायत विकासखंड अधिकारी कुंदरकी से और सचिव से की तो उन लोगों कहना है कि हम जांच कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई भी जांच नहीं हुई। एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार स्वच्छ भारत अभियान चला रही है तो वहीं दूसरी तरफ ग्राम प्रधान सचिव और विकास खण्ड अधिकारी कुंदरकी अपनी मनमानी करते नजर आ रहे हैं। पूरा मामला कुंदरकी ब्लाक के ग्राम उदयपुर चंदनपुर का है जहां पर पिछले 4 सालों से ग्राम प्रधान पति ने कोई भी विकास कार्य नहीं कराया है गांव के अंदर कूड़े के अंबार लगे हैं, नालियों में गंदगी भरी हुई है, रोड पर कीचड़ चढ़ी हुई है। लेकिन ग्राम प्रधान और सचिव के कानों पर जुह तक नहीं रेंग रही।
मुख्यमंत्री पोर्टल और आईटीआई के माध्यम शिकायत
ग्रामीणों ने कई बार मुख्यमंत्री पोर्टल और आईटीआई के माध्यम शिकायते कर चुके हैं ग्रामीणों का कहना है कि अगर हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई तो हम आगे बहुत बड़ा धरना प्रदर्शन करेंगे। ग्राम पंचायत के अंदर जो पंचायत भवन समुदाय शौचालय बनवाए गए थे उनकी बिल्डिंग भी जर्जर हो गई है जिसकी मरम्मत नहीं कराई परंतु उसके पैसे ग्राम प्रधान और सचिव ने निकाल लिए हैं। गांव के पास तालाब में गंदगी के अंबार लगे हुए हैं लेकिन ग्राम प्रधान ने बिना तालाब को साफ कराए उसके भी पैसे निकाल लिए हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि कब तक उत्तर प्रदेश सरकार इस मामले को संज्ञान में लेकर कार्यवाही करती है या यूं ही ग्राम प्रधान और सचिव सरकार को चुना लगाते रहेंगे।
ग्रामीणों ग्राम प्रधान ओर सचिव के साथ ब्लाक के उच्च अधिकारियों की भी मिली भगत होने की भी आशंका जताई है।