नवाबी शहर में स्वच्छ भारत की राह कोसों दूर, सड़क पर फैली गंदगी बदस्तूर

Update:2016-07-04 17:50 IST

लखनऊ: पीएम मोदी जहां पूरे देश से स्वच्छ भारत अभियान के साथ जुड़ने और देश को स्वच्छ और स्वस्थ बनाए रखने की पुरजोर अपील कर रहे हैं। वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ जिसे 'नवाबों का शहर' भी कहा जाता है, पीएम मोदी के इस अभियान को खुले आम मुंह चिढ़ाता दिख रहा है। इस नवाबी शहर की ऐतिहासिक खूबसूरती सड़क में पड़े कूड़े के ढेर में तब्दील हो रही है। खुली सीवर लाइनें नवाबों की हेल्थ के साथ खिलवाड़ करती नजर आ रही हैं।

ये तस्वीरें लखनऊ के इंदिरानगर के मुंशी पुलिया इलाके की हैं। बता दें इंदिरा नगर देश की सबसे बड़ी कॉलोनी है और यह क्षेत्र लखनऊ में सबसे व्यस्ततम क्षेत्रों में से एक है।

सड़क पर पड़े कूड़े की वजह से राहगीरों को आती हैं दिक्कतें

यहां के क्षेत्रवासियों को सड़क पर पड़े कूड़े के ढेर के चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां की सडकें कूड़े के ढेर से ढक चुकी हैं। आने जाने वाले राहगीरों को ड्राइविंग में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

हालांकि यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने स्टेट अथॉरिटी को बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए फंड आवंटित किया है, लेकिन वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए मात्र कुछ लोगों के प्रयास नाकाफी हैं। यहां के निवासी भी इसके लिए जिम्मेदार हैं, जो अपनी सुविधा को देखते हुए और दूसरों की परवाह किए बगैर इस तरह के कामों को बखूबी अंजाम देते हैं।

क्या कहते हैं क्षेत्रवासी

-लखनऊवासियों का कहना है कि घनी आबादी वाले क्षेत्रों में और अधिक डस्टबिन रखे जाने चाहिए।

-लोगों को गंदगी की वजह से सांस लेने में भी दिक्कतें आती हैं।

-कई दिनों तक पड़े कूड़े के ढेर के कारण बदबू आती है जिससे वेंडर्स को सामान बेचने में दिक्कतें आती हैं।

-सडक पर कूड़े के ढेर स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक हैं।

-डॉक्टर्स के अनुसार खुले में पड़े कूड़े से बहुत सी हानिकारक गैसों का रिसाव होता है जो कि स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है।

Tags:    

Similar News