लखनऊ : पिछले कुछ दिनों में देखा गया है कि लखनऊ फिल्मकारों की पहली पसंद बन गया है। इसी सिलसिले में हास्य कलाकार वीर दास अपने प्रोडक्शन हाउस में बनने वाली फिल्म के लिए लखनऊ आए । वीर दास बॉलीवुड फिल्म अभिनेता है जो बहुत सी भारतीय फिल्मों में किरदार निभा चुके है।
गौरतलब है कि अपनी फिल्म को नवाबी रंग देने के लिए उन्होंने नवाब जाफर मीर अब्दुल्लाह की कोठी को चुना जो कि हुसैनाबाद में है। अवध इतिहासकार और लखनऊ की संस्कृति के लिए विशेष रूप से जानकर योगेश प्रवीण का भी अभिनय आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगा ।
योगेश प्रवीण के अनुसार यह एक कला केंद्रित फिल्म है जिसमें लखनऊ कि नवाबियात, नाफसियत, तहजीब और अन्य तमाम पहलुओं पर ध्यान दिया गया है जो एक समय लखनऊ कि शान हुए करती थी। आगे उन्होंने यह भी बताया कि इस फिल्म में उन्होंने और नवाब जाफर मीर जी ने लखनऊ को अपने लहेजे में परिभाषित किया है।
फिल्म का नाम क्या होगा इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है पर इतना ज़रूर है कि इस फिल्म में आपको कुछ नया देखने को मिलेगा। न्यूज़ ट्रैक से बात करने के दौरान वहां मौजूद एक प्रोडक्शन हाउस के सदस्य ने बताया कि यह फिल्म दिसंबर में दर्शकों को देखने को मिलेगी ।