Mulayam Singh Yadav Death: मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के पुरोधा मुलायम सिंह यादव नहीं रहे। समाजवाद के पुरोधा लोहिया, जनेश्वर मिश्र के बाद मुलायम सिंह यादव के अवसान के साथ एक युग का अंत हो गया। उत्तर प्रदेश सरकार ने सपा संरक्षक श्री मुलायम सिंह यादव जी के निधन पर तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा है । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा, नेताजी का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।वह कुछ समय से बीमार चल रहे थे। मुलायम सिंह यादव ने हरियाणा के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली। इस मौके पर उनके परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे। मुलायम सिंह यादव 82 वर्ष के थे वह देश के रक्षामंत्री व उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहें। उनके निधन पर पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित प्रमुख नेताओं ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया हैं। मुलायम सिंह यादव को उत्तर प्रदेश में यादव मुस्लिम वोट बैंक के साथ पिछड़ों की राजनीति को आधार बनाने के लिए जाना जाता है।सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का आज सुबह 8:00 बजे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. वह पिछले 1 हफ्ते से मेदांता में भर्ती थे जहां आईसीयू में उनका इलाज चल रहा था. मुलायम पिछले 1 हफ्ते से वेंटिलेटर पर थे और उन्हें कई प्रकार की समस्याएं थी. उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं हो रहा था. जिसके बाद आज सुबह 8:00 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली. मुलायम सिंह के निधन की खबर मिलते ही उनके पार्टी के नेता, कार्यकर्ता और समर्थकों में मायूसी छा गई. क्योंकि जब से मुलायम सिंह अस्पताल में भर्ती हैं सभी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे थे. लेकिन आज सुबह यह दुखद खबर उन्हें मिली है। अखिलेश यादव के हवाले से समाजवादी पार्टी ने नेताजी के निधन की खबर दी है. अखिलेश यादव ने कहा है कि मेरे आदरणीय पिताजी और सबके नेता जी नहीं रहे। बता दे पिछले रविवार को मुलायम सिंह यादव को सांस लेने में तकलीफ और यूरिन इन्फेक्शन बढ़ने के बाद मेदांता के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. उनकी तबीयत लंबे समय से खराब थी लेकिन रविवार से उनकी हालत गंभीर हो गई तो उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया था. अखिलेश यादव पत्नी डिंपल यादव के साथ लगातार गुरुग्राम अस्पताल में मौजूद रहकर नेताजी की देखरेख कर रहे थे उनके चाचा रामगोपाल शिवपाल समेत परिवार के दूसरे सदस्य भी मेदांता में मौजूद है अब मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर पहले दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय लाया जाएगा वहां से लखनऊ आएगा और फिर अंतिम संस्कार किया जाएगा।