मुलायम बोले- जापान से मंगाए EVM मशीन पर भरोसा नहीं, वो खुद तो 'ठप्पा' लगाते हैं

Update: 2017-05-11 11:40 GMT
मुलायम बोले- जापान से मंगाए EVM मशीन पर भरोसा नहीं, वो खुद तो 'ठप्पा' लगाते हैं

आगरा: समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व अध्यक्ष और अब संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से बेईमानी की संभावना जताई। उन्होंने पीएम मोदी से अपील की है कि वो ईवीएम का इस्तेमाल बंद करवा दें।

मुलायम सिंह यादव आज गुरुवार (11 मई) को आगरा में थे। वो यहां समाजवादी पार्टी महिला सभा की शहर अध्यक्ष क्षमा जैन सक्से‍ना की शादी की सालगिरह मौके पर यहां आए थे।

जापान के लोग खुद ठप्पा लगाते हैं

यहां मीडिया पर बात करते हुए मुलायम बोले, 'इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से बेईमानी की संभावना अधिक है। इस मशीन को जापान से मंगाया गया है। जबकि जापान के लोग चुनाव में खुद ठप्पा (बैलेट पेपर से वोटिंग) लगाते हैं। ईवीएम पर सब आशंका व्यक्त कर रहे हैं। मशीन पर अविश्वास हो गया है। मैं प्रधानमंत्री से कहना चाहता हूं कि वह मशीन (ईवीएम) से वोटिंग बंद करवा दें।'

अखिलेश वादे क्यों नहीं निभा रहे, आप पूछिए

सेक्युलर मोर्चा बनाने के मुद्दे पर मुलायम सिंह ने कहा, 'शिवपाल से कोई बात नहीं हुई है।' मुलायम आगे बोले, 'अखिलेश ने कहा था कि तीन महीने के लिए पार्टी का अध्यक्ष बनेंगे, फिर नेताजी को पद दे देंगे। अखिलेश अब अपने वादे क्यों नहीं निभा रहे हैं, यह आप (मीडिया) पूछिए।'

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें पूरी खबर ...

रक्षामंत्री में हिम्मत होनी चाहिए

कश्मीर में जवानों के मारे जाने पर मुलायम ने कहा, कि 'जो भी रक्षामंत्री हो, उनमें हिम्मत होनी चाहिए। जब हम रक्षामंत्री थे, तो हमारी एक इंच जमीन पर किसी ने कब्ज़ा नहीं किया। मैंने अरुणाचल से लेकर पठानकोट तक फायरिंग करवाई। इसके बाद न चीन ने और न पाकिस्तान ने फायरिंग की। जो भी रक्षामंत्री हों, उनमें हिम्मत होनी चाहिए।' जवानों के मुद्दे पर मुलायम बोले, ‘अगर हमारे जवानों को हमारी सीमा पर मारेंगे तो, हम पाकिस्ताान की सीमा पर जाकर मारेंगे। इस बयान के बाद सीमा पर एक भी फायरिंग नहीं हुई।'

पसंदीदा को उम्मीदवार बनाएंगे

राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार के मुद्दे पर मुलायम सिंह ने कहा, कि 'अभी समय है। हम जिसे पसंद करते हैं, उसे उम्मीदवार बनाएंगे।'

योगी सरकार के छह महीने हो जाने दो

वहीं, योगी सरकार पर सवाल पूछे जाने पर मुलायम बोले, कि 'नई सरकार को छह महीने हो जाने दो। अभी सरकार बनी है, मंत्री बने हैं, अधिकारियों की बैठकें चल रही हैं। छह महीने बाद सरकार का आंकलन होगा।'

फिर उभरा कारसेवकों का दर्द

इस दौरान एक बार फिर मुलायम सिंह यादव का दर्द कारसेवकों पर करवाई गई फायरिंग के लिए उभरता हुआ नजर आया। उन्होंने कहा, कि '16 वर्ष पहले सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का पालन किया। इस दौरान 16 कारसेवकों की मौत हुई थी इसका उन्हें अफ़सोस है।

Tags:    

Similar News