मुलायम सिंह ने कहा- सपा अकेले लड़ेगी चुनाव, नहीं करेगी किसी से गठबंधन

Update: 2016-12-17 05:23 GMT

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए ये अटकलें लगाई जा रहीं थी कि सपा और कांग्रेस गठबंधन कर सकती है। लेकिन इन सभी अटकलों को सपा मुखिया मुलायम सिंह ने साफ कर दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में अकेले ही चुनाव लड़ेगी और सरकार बनाएगी।

बता दें कि कुछ कांग्रेस नेता सपा के साथ चुनाव से पहले गठबंधन करने की उम्मीद जता रहे थे। सीएम अखिलेश ने भी हाल के दिनों में कहा था कि अगर उनकी पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन करती है तो सपा 300 सीटों पर जीतेगी।

ये भी पढ़ें... UP: CM अखिलेश ने दिया नोएडा को बड़ा तोहफा, प्रोजेक्ट सेटलमेंट पॉलिसी को मिली मंजूरी

राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो प्रदेश में सपा परिवार के झगड़े के बाद मुस्लिम वोट बीएसपी की तरफ झुक गया है। यह माना जा रहा है कि कांग्रेस अगर सपा के साथ गठबंधन करती है तो 18 प्रतिशत मुस्लिम मतदाताओं को लुभाने में सफल हो सकती है।

ये भी पढ़ें... PM मोदी बोले- इंदिरा गांधी ने अनसुनी की थी सलाह, नहीं तो आज न होता इतना भ्रष्टाचार

बता दें कि कांग्रेस के चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने पिछले दिनों सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव और सीएम अखिलेश से मुलाकात की थी। इसके बाद से दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन को लेकर अटकलें तेज हो गई थी।

Tags:    

Similar News