बहराइच: दहेज की बलि चढ़ी महिला! कुंडे से लटकता मिला शव

मामले की तहरीर मृतका के बहनोई दरगाह थाना क्षेत्र के वजीरपुर निवासी शमीम पुत्र इमलाक खां ने दी है। एसओ अटल बिहारी ठाकुर ने बताया शव पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Update: 2019-02-08 12:55 GMT

बहराइच: शुक्रवार को रिसिया थाना क्षेत्र के बलभद्दरपुर के शेखपुरवा इमामनगर में विवाहिता का शव कुंडे से लटकता मिला। पुलिस के पहुंचने से पहले ही मृतका के ससुरालीजन घर छोड़कर भाग गए। सीओ व तहसीलदार ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति की जानकारी ली।

ये भी पढ़ें— जल संसद का आयोजन हो जिससे जल चेतना जन चेतना बन सके: चिदानन्द

दरअसल देहात कोतवाली क्षेत्र के बहादरबाबा मोगरिहा निवासी शफीकुन्निशा पुत्री मुजफ्फर अली की शादी रिसिया थाना क्षेत्र के शेखपुरवा इमामनगर निवासी रिजवान पुत्र जलील के साथ तीन वर्ष पूर्व हुई थी।

ये भी पढ़ें— भाजयुमो के जिला अध्यक्ष व उनके साथियों द्वारा सरेआम दबंगई, लोगों में आक्रोश

आरोप है कि ससुरालीजन दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित कर रहे थे। कुछ दिन पहले दुकान खोलने के लिए पांच लाख रुपये मांगने का आरोप है। मृतका के मायके वालों का आरोप है कि रुपये न देने पर उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। प्रताड़ना की अंतिम कड़ी में उसकी हत्या कर शव काे लटका दिया गया। इसके बाद पूरे परिवार के लोग घर से भाग खड़े हुए।

ये भी पढ़ें— बीमा की रकम हड़पने के लिए कर दी सगे भाई की हत्या, ऐसे आया पुलिस की गिरफ्त में

मामले की तहरीर मृतका के बहनोई दरगाह थाना क्षेत्र के वजीरपुर निवासी शमीम पुत्र इमलाक खां ने दी है। एसओ अटल बिहारी ठाकुर ने बताया शव पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News