कपड़ों पर पड़ी गंदे पानी की छीटें: मुजफ्फरनगर में सांप्रदायिक हिंसा, एक की मौत, 20 हिरासत में
यूपी के मुजफ्फरनगर जोइले की नई मंडी थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव में कपड़ों पर गंदा पानी पड़ने को लेकर हुए विवाद ने सांप्रदायिक घटना का रूप ले लिया।;
मुजफ्फरनगर: यूपी के मुजफ्फरनगर जोइले की नई मंडी थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव में कपड़ों पर गंदा पानी पड़ने को लेकर हुए विवाद ने सांप्रदायिक घटना का रूप ले लिया। दोनों पक्षों में हुए पथराव और फायरिंग में गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए। गांव में तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों से कुल 20 लोगों को हिरासत में लिया है।
क्या है मामला ?
दरअसल सोमवार शाम नई मंडी थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव में रहने वाला इकबाल नमाज पढ़ने के बाद जब ब्रजपाल के घर के पास निकला तो नाली से निकल रहे गंदे पानी की छींटे उसके कपड़ों पर पड़ गईं।
इसको लेकर दोनों पक्षों में नोकझोंक होने लगी। खबर पंचायत तक पहुंची तो दोनों पक्षों को शांत कराकर मामला निपटाया गया। लेकिन, देर शाम अचानक दोनों पक्ष के लोगों में मारपीट शुरू हो गई और मामले ने सांप्रदायिक रंग ले लिया, जिसके बाद दोनों पक्षों से पथराव और फायरिंग की जाने लगी।
फायरिंग में ब्रजपाल और उसके बेटे आकाश को गोली लग गई। 10 से ज्यादा लोग लोग घायल हो गए। आकाश को गंभीर हालत में मेरठ ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। जबकि ब्रजलाल की हालत गंभीर है।
क्या कहना है पुलिस का ?
घटना की सूचना पर एसएसपी अनंत देव तिवारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे। पुलिस अधीक्षक नगर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान आकाश के रूप में हुई है। वहीं 06 घायल लोगों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। इस सिलसिले में 20 लोगों को हिरासत में लिया गया है। अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को गांव में भेजा गया है और वहां की स्थिति अभी नियंत्रण में है।
--आईएएनएस/आईपीएन