मुज़फ्फरनगर: ग्राम विकास अधिकारी की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप
घटना की सुचना पर खुद जनपद के SSP अभिषेक यादव भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ जिला अस्पताल में घायलों का हाल जानने पहुँचे। इस दौरान एसएसपी अभिषेक यादव ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पीड़ित पक्ष का आरोप है कि घर के बाहर नाली को लेकर पूर्व ग्राम प्रधान विनोद से इनका विवाद चल रहा था।
मुज़फ्फरनगर: मुज़फ्फरनगर के तितावी थाना क्षेत्र के गाँव खेड़ा दूधाहेड़ी में रविवार को घर में घुसकर कुछ दबंगो ने ग्राम विकास अधिकारी और उसके परिजनों पर ताबतोड़ गोलिया बरसा कर हमला कर दिया। हमलावर घटना को अंजाम देकर बेखौफ फ़रार हो गए। घटना की सुचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ ग्राम विकास अधिकारी अर्जुन देशवाल को उपचार के दौरान डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया तो वही डॉक्टरों ने मृतक अधिकारी के एक भाई और एक चचेरे भाई को गंभीर हालत के चलते मेरठ रेफर कर दिया गया।
ये भी पढ़ें:झारखंड से जुड़े अंडरवर्ल्ड के तार, जमशेदपुर से अब्दुल मजीद कुट्टी की गिरफ्तारी
आज पूर्व प्रधान अपने दो बेटो और कुछ अन्य लोगो को साथ लेकर पीड़ितों के घर पहुँचा था
घटना की सुचना पर खुद जनपद के SSP अभिषेक यादव भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ जिला अस्पताल में घायलों का हाल जानने पहुँचे। इस दौरान एसएसपी अभिषेक यादव ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पीड़ित पक्ष का आरोप है कि घर के बाहर नाली को लेकर पूर्व ग्राम प्रधान विनोद से इनका विवाद चल रहा था। जिसको लेकर आज पूर्व प्रधान अपने दो बेटो और कुछ अन्य लोगो को साथ लेकर पीड़ितों के घर पहुँचा था। जहाँ उन्होंने पीड़ित परिवार पर हमला करते हुए गोलिया चलाई है। जिसमे एक की मौत हो गई है। जबकि कुछ लोग घायल भी हुए है।
ये भी पढ़ें:झारखंड से जुड़े अंडरवर्ल्ड के तार, जमशेदपुर से अब्दुल मजीद कुट्टी की गिरफ्तारी
आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए कई टीमें लगाई गई है
आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए कई टीमें लगाई गई है, और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले मामले का खुलासा किया जायेगा। पूरे घटनाक्रम के बाद एसएसपी अभिषेक यादव की टीम मौके पर पहुंची और बारीकी से जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं इस मामले में एसएसपी अभिषेक यादव ने लापरवाही बरतने पर क्षेत्र के हलका इंचार्ज और थाना अध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया है। चौकी मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए थे।
रिपोर्ट- अमित कल्याण
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।