नगर पालिका मुगलसराय अब दीनदयाल नगर के नाम से जाना जाएगा

नगर पालिका मुगलसराय अब दीनदयाल नगर के नाम से जाना जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया।

Update: 2017-06-27 16:00 GMT
CM योगी ने ईद-उल-फितर पर प्रदेशवासियों को दी बधाई, कहा- आपसी सद्भाव का त्यौहार

लखनऊ: नगर पालिका मुगलसराय अब दीनदयाल नगर के नाम से जाना जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया। चूंकि पं. दीनदयाल का निष्प्राण शरीर मुगलसराय स्टेशन पर​ मिला था। बीजेपी इस साल को भी पं दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के तौर पर मना रही है। सरकार के मुताबिक, जनभावना के अनुरूप इस मुगलसराय नगर पालिका का नाम बदला गया है।

यह भी पढ़ें ... योगी सरकार ने GST को बताया गरीबों के लिए राहत भरा, कहा- इस फैसले का डंका विदेश में भी बज रहा

इस मार्ग पर पड़ने वाले चौराहे पर पं. दीनदयाल उपाध्याय की एक विशाल प्रतिमा लगाई जाएगी। इसका नाम पं​. दीनदयाल उपाध्याय चौक किए जाने का निर्णय लिया गया है।

अब 64 साल तक के लोगों को संविदा पर नौकरी

कर्मचारी राज्य बीमा योजना के तहत चिकित्सालयों में कार्यरत एलोपैथिक/आयुर्वेदिक डाक्टरों व पैरा मेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों पर संविदा नियुक्ति के लिए आयु सीमा बढाकर 64 साल की गई है। इसके अलावा यहां कार्यरत डाक्टरों की सेवानिवृत्ति आयु 60 से बढ़ाकर 62 साल की गई है।

Tags:    

Similar News