25 को लखनऊ आयेंगे पीएम मोदी, सुरक्षा के लिए किये गये ये विशेष इंतजाम
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती समारोह में शिरकत करने को पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार 25 दिसंबर को राजधानी आएंगे। इस दौरान वह ढाई घंटे तक शहर में रहेंगे।
लखनऊ: भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती समारोह में शिरकत करने को पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार 25 दिसंबर को राजधानी आएंगे। इस दौरान वह ढाई घंटे तक शहर में रहेंगे।
पीएम लोकभवन परिसर में आयोजित समारोह में अटल की कांस्य प्रतिमा के लोकार्पण सहित सीजी सिटी में अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विवि का शिलान्यास भी करेंगे।
सोमवार को डीएम व एसएसपी ने पीएम फ्लीट के रूट का निरीक्षण कर सुरक्षा इंतजाम दुरुस्त बनाने को कहा। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार विमान 25 को दोपहर 2.30 बजे एयरपोर्ट पर उतरेगा।
यहां से एयरफोर्स का विशेष हेलीकॉप्टर दोपहर तीन बजे तक लामार्ट ग्राउंड स्थित हेलीपैड पहुंचेगा। यहां से पीएम का काफिला लोकभवन परिसर पहुंचेगा। इसके बाद काफिला लामार्ट मैदान स्थित हेलीपैड पहुंचेगा, जहां से पीएम शाम पांच बजे एयरपोर्ट पहुंचकर दिल्ली को उड़ान भरेंगे।
ये भी पढ़ें...प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मजबूत इच्छाशक्ति से बदलता भारत
चप्पे -चप्पे पर सुरक्षा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बुधवार को राजधानी लखनऊ दौरे के समय बेहद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। एसपीजी सुरक्षा के अलावा प्रदेश सरकार ने अपने स्तर पर भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है।
हालांकि प्रधानमंत्री का यहां दो से ढाई घटे का ही कार्यक्रम है। इसके बावजूद लखनऊ में हाल ही में उपद्रव को देखते हुए चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री की सुरक्षा में एसपी -18 एएसपी-19, सीओ 32, एसएचओ, 42, उप-निरीक्षक 300, म०उ०नि० 06, हे०का०-270, आरक्षी 1450, म०आरक्षी 200, पीएसी 8 कम्पनी तथा दो कम्पनी आरएएफ की तैनात रहेगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 25 दिसंबर को लखनऊ आगमन पर चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था होगी। प्रधानमंत्री के आगमन पर लखनऊ में अर्द्धसैनिक बल पीएसी के अतिरिक्त कंपनियां भी तैनात रहेंगी। अन्य जिलों से अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को भी ड्यूटी पर लगाया जा रहा है। .
माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के दौरान कांग्रेस और सपा के कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन कर सकते हैं। खुफ़िया सूत्रों ने बताया प्रधानमंत्री को नागरिक संशोधन विधेयक को लेकर काले झंडे और काले गुब्बारे छोड़े जाने की योजना है।
ये भी पढ़ें...समृद्ध और प्रगतिशील भारत का निर्माण नरेंद्र मोदी का मुख्य एजेंडा