ब्राह्मणों, पुरोहितों पर अत्याचार को मुद्दा बनाएगी राष्ट्रीय परशुराम परिषद
राष्ट्रीय परशुराम परिषद की एक महत्वपूर्ण बैठक दिल्ली स्थित केंद्रीय कार्यालय में हुई है जिसमें अगरतला का मुद्दा छाया रहा।;
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष व राज्यमंत्री सुनील भराला ने अगरतला में वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान पुरोहित को पीटने वाले जिला अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन करने वाले को ही अनुमति लेनी होती है इससे पुरोहित का कोई रिश्ता नहीं है इसके बावजूद जिलाधिकारी ने सरेआम पुरोहित को पीटा है यह उनकी दूषित मानसिकता का परिचायक है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
परिषद के केंद्रीय मीडिया प्रभारी आरपी उपाध्याय के अनुसार, इस बैठक में संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष अजय झा महासचिव देवदत्त शर्मा नवनियुक्त सचिव डॉ प्रदीप शर्मा और राष्ट्रीय कार्यक्रम संयोजक एस के शर्मा ने अपने विचार व्यक्त किए अजय कुमार झा ने कहा कि अगरतला में जिलाधिकारी का कृत्य अत्यंत शर्मनाक है परशुराम स्वाभिमान से ना ऐसे अधिकारी के खिलाफ बड़ा आंदोलन शुरू करेगी। उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रदेशों में परिषद के संगठनात्मक गतिविधियां जारी हैं हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में सुरेश कौशिक राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष आचार्य एसके पांडे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूजा कपिल मिश्रा राष्ट्रीय सचिव नरोत्तम वत्स की नियुक्तियां की गई है शेष पदों पर भी जल्द ही तैनाती की जाएगी।