Greater Noida Extension: 5503 करोड़ की लागत से नोएडा, ग्रेटर नोएडा के एक्वा लाइन मेट्रो का किया गया संचालन
अप्रैल 2017 से जुलाई 2021 तक प्राधिकरण ने 10,757 करोड़ के 2136 विकास कार्य पूरे किए। इसमे 5503 करोड़ की लागत से नोएडा ग्रेटर नोएडा के एक्वा लाइन मेट्रो का संचालन किया गया।;
नोएडा: अप्रैल 2017 से जुलाई 2021 तक प्राधिकरण ने 10,757 करोड़ के 2136 विकास कार्य पूरे किए। इसमे 5503 करोड़ की लागत से नोएडा ग्रेटर नोएडा के एक्वा लाइन मेट्रो का संचालन किया गया। 3062 करोड़ की 28 परियोजनाओं का लोकापर्ण किया गया। 2192 करोड़ से 2107 सामान्य कार्य किए गए।
प्राधिकरण मुख्य महाप्रबंधक राजीव त्यागी ने बताया कि छह स्थानों पर मल्टीलेवल कार पार्किंग सेक्टर-38ए में 580 करोड़ से 7000 कार की क्षमता, सेक्टर-18 में 243 करोड़ से 3000 कार क्षमता, सेक्टर-5 में 32 करोड़ से 262 कारों की क्षमता, सेक्टर-1 में 47 करोड़ से 534 कारों की क्षमता, सेक्टर-3 में 62 करोड़ से 565 कारों की क्षमता व सेक्टर-16ए में 110 करोड़ से 1292 कारों की क्षमता की पार्किंग का निर्माण किया गया। कोविड मरीजों के ईलाज के लिए 240 बेड का कोविड अस्पताल का निर्माण किया गया। सेक्टर-38ए में 10 एकड़ में शिल्प कला को बढ़वा देने के लिए नोएडा शिल्पहॉट का निर्माण कराया गया। 474 करोड़ की लागत से विद्युत सब स्टेशन व विद्युत लाईनों का निर्माण कराया गया।
खेल प्रतिभा को मिलेगा बढ़वा
सेक्टर-21ए में 4000 दर्शकों की क्षमता का एक इंडोर स्टेडियम का निर्माण 101 करोड़ की लागत से कराया गया। स्टेडियम में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, बॉस्केट बॉल, वॉलीबॉल, जिमनास्टिक, जूडो, कुस्ती आदि ख्ोलों का भी प्रावधान किया गया है। इसी क्रम में शूटिंग रेंज का निर्माण भी 14 करोड़ की लागत से स्टेडियम में कराया गया। यहा 1० मी. पिस्तौल व 25 मी. रायफल के शूटिंग रेंज का निर्माण कराया गया है।
यातायात को मिलेगी गति
161 करोड़ की लागत से सेक्टर-60,61,66,71 के चौराहे पर 76० मी. लंबा व छह लेन का , एमपी-3 मार्ग पर सेक्टर-94,95 के मध्य 700 मी. लंबा छह लेन व सेक्टर-24, 25ए, 32, 33ए के चौराहे पर 64० मी. लंबा छह लेन का अंडरपास का निर्माण कराया गया है। यमुना नदी पर कालिंदी कुंज के निकट छह लेन का 120 करोड़ की लागत से 617.80 मी. पुल का निर्माण किया गया। इसके अलावा शाहदरा ड्रेन का एमपी-3 स्थित पुल को चौड़ा किया गया। एमपी-2 मार्ग पर विश्व भारती स्कूल से शाप्रिक्स मॉल तक 4.8० किमी लंबी छह लेन की एलिवेटेड का निर्माण कराया गया। इसके निर्माण में 48० करोड़ रूपए खर्च किए गए।
ग्रीनरी को मिला बढ़वा
सेक्टर-91 औषधी पार्क व वाईआरएफ पार्क में लाईट एंड साउंड शो की शुरूआत करायी गई। इसी क्रम में 24 करोड़ की लागत से औषधि पार्क व 23 करोड़ की लागत से शहीद भगत सिंह पार्क का निर्माण कराया गया। वहीं 75 एकड़ क्ष्ोत्र में 35 करोड़ की लागत से बायोडायवर्सिटी पार्क का निर्माण कराया गया।
पुलिस आयुक्त व कमांड कंट्रोल सेंटर का निर्माण
22 करोड़ की लागत से सेक्टर-94 में 3236 वर्गमी. में तीन मंजिला कमांड कंट्रोल सेंटर का निर्माण कराया गया। सेक्टर-108 में 34 करोड़ की लागत से ट्रैफिक पार्क (पुलिस आयुक्त कार्यालय) 29 हजार वर्गमी. बनाया गया। नोएडा के शहरी क्षेत्रों में 83,554 एलईडी लाईट्स व ग्रामीण क्षेत्रों में 18,965 व औद्योगिक क्षेत्रों में 12953 एलईडी लाइट्स लगाई गई।