ऑर्डर देने में देर हुई तो Swiggy के डिलीवरी ब्वॉय को आया गुस्सा, रेस्टोरेंट मालिक की गोली मारकर ले ली जान

नोएडा में एक डिलिवरी बॉय ने रेस्टोरेंट मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि डिलिवरी बॉय स्विगी में काम करता था। हत्या के बाद आरोपी फरार है।;

Report :  Network
Published By :  Ashiki
Update:2021-09-01 15:43 IST

मृतक युवक की फाइल फोटो  

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में एक हैरान देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक डिलीवरी ब्वॉय ने रेस्टोरेंट मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि डिलीवरी ब्वॉय स्विगी में काम करता था। हत्या के बाद आरोपी फरार है। जानकारी के मुताबिक डिलिवरी बॉय रेस्टोरेंट के बाहर ऑर्डर के इंतजार में था, लेकिन जब ऑर्डर देने में देरी हुई तो इससे उसे गुस्सा आ गया और उसने रेस्टोरेंट मालिक को गोली मार दी।

घटना उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र की मित्रा सोसायटी की है। यहां 45 वर्षीय सुनील, 'झमझम' नाम से रेस्टोरेंट चलाता था। ये रेस्टोरेंट ऑनलाइन फूड (online food delivery) डिलिवरी का काम करता था। मंगलवाररात करीब 12 बजे इस रेस्टोरेंट में काम करने वाले नारायण और स्विगी के डिलीवरी ब्वॉय के बीच विवाद हो गया।

ऑर्डर देने में देरी होने पर मारी गोली

बताया जा रहा है कि मंगलवार रात स्विगी का डिलीवरी ब्वॉय चिकन बिरयानी और पूरी सब्जी का ऑर्डर लेने आया था। चिकन बिरयानी का ऑर्डर उसे दे दिया गया, लेकिन पूरी सब्जी में कुछ समय और लगने की बात कही गई। इसके बाद नशे में धुत डिलीवरी बॉय ने गाली-गलौज शुरू कर दी। इस पर रेस्टोरेंट संचालक सुनील मौके पर आ गया और विवाद खत्म कराने की कोशिश करने लगा। विवाद के दौरान साथी की मदद से डिलीवरी बॉय ने पिस्टल निकली और सुनील के सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।

आरोपी डिलीवरी ब्वॉय फरार

जानकारी के मुताबिक घटना के बाद से ही आरोपी डिलीवरी ब्वॉय फरार है। सोसाइटी में लगे सीसीटीवी फुटेज जांच में आरोपों की पहचान हुई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की तलाश कर रही है। साथ ही पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तारी कर लिया जाएगा। 

Tags:    

Similar News