Hathras News: पति मांग रहा बुलेट व दो लाख रुपए, देवर ने किया गलत काम का प्रयास
Hathras News: आरोप है कि ससुराल के लोग कहते कि तेरे पिता से हमारी दहेज में एक बुलट बाइक और पांच लाख रूपये तय हुए थे। तेरे पिता ने रूपये कम दिये हैं और बुलट मोटरसाइकिल की जगह सादा मोटरसाइकिल दी है।;
Hathras News: उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद में विवाहिता ने पति द्वारा अतिरिक्त दहेज में बुलेट बाइक व दो लाख रुपए और देवर पर गलत काम करने व जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के एक गांव में अपने मायके में रह रही विवाहिता ने ससुराल के लोगों पर दहेज व शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। विवाहिता के पिता की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
कोतवाली चंदपा क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की शादी जुलाई 2024 में कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के इगलास रोड निवासी युवक के साथ हुई थी। पिता ने शादी में आठ लाख रुपये खर्च किए थे। सोने के आभूषण व अन्य सामान दिया था। पिता ने मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा है कि उनकी बेटी घर से विदा होकर ससुराल पहुंची तो ससुराल के लोग उसे कम दहेज का ताहना देकर परेशान करने लगे। आरोप है कि ससुराल के लोग कहते कि तेरे पिता से हमारी दहेज में एक बुलट बाइक और पांच लाख रूपये तय हुए थे। तेरे पिता ने रूपये कम दिये हैं और बुलट मोटरसाइकिल की जगह सादा मोटरसाइकिल दी है।
दहेज की मांग पूरी कराओ
इसलिए अपने पिता से फोन करके कहो कि हमें एक बुलट मोटरसाइकिल व दो लाख रुपये दें। बेटी दुखम्मा सुखम्मा जीवन काटती रही और अपने ससुरालीजनों का उत्पीड़न सहती रही। बार बार उलाहना देते थे कि हमें हैसियत के अनुसार कम दहेज दिया, इसलिए हमारी दहेज की मांग पूरी कराओ। आरोप है कि शादी के एक महीने बाद विवाहिता दोपहर को 12 बजे अपने कमरे में सो रही थी, इसी बीच देवर कमरे में आया और विवाहिता को गलत नीयत से पकड़ लिया। उसके साथ बुरा काम करने का प्रयास किए जाने का आरोप है।
विवाहिता के साथ दुराचार करने का हुआ प्रयास
विवाहिता के विरोध करने पर कपड़े फाड़ दिये, शोर मचाने पर विवाहिता के मुंह पर तकिया लगाकर, उसे जान से मारने का प्रयास करने का भी आरोप लगाया जा रहा है। इस बात की जानकारी विवाहिता ने सुसराल के लोगों को दी तो उल्टा उसी पर आरोप लगाया गया।
आरोप है कि ससुराल के विवाहिता को एक गाड़ी में डालकर मारपीट करते हुए गांव के पास छोड़ गए। कहा कि जब तक तू अपने पिता से एक बुलटमोटरसाइकिल व दो लाख रूपये लेकर नहीं आयेगी, जब तक हम तुझे अपने घर पर नहीं रखेंगे। इस बात को लेकर पिता बेटी की ससुराल गए तो ससुराल के लोगों ने एक नहीं सुनी। गाली देकर व बेइज्जत करके भगा दिया और कहा कि अब तुम्हारी बेटी को हम जब रखेंगे तब तुम हमें एक बुलट मोटरसाइकिल व दो लाख रुपये दे दोगे। पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।