Noida News: ई बाइक शेयरिंग सिस्टम से लोगों की आसान होगी राह, अक्टूबर अंत तक कंपनी का किया जाएगा चयन

नोएडा में ई बाइक शेयरिंग सिस्टम पर काम किया जा रहा है। अक्टूबर के अंत तक कंपनी का चयन कर लिया जाएगा। प्राधिकरण ने 350 इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने व संचालन का फैसला लिया है। शहरवासी 2 रुपये प्रति मिनट की दर से इसे किराए पर ले सकेंगे। इसके लिए प्राधिकरण ने सेक्टर-6, 67, 14, 16ए समेत कई स्थानों पर 62 पार्किंग स्थल बनाए है।

Report :  Deepankar Jain
Published By :  Deepak Kumar
Update:2021-10-03 21:13 IST

ई बाइक शेयरिंग सिस्टम से लोगों की आसान होगी राह। 

Noida: लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए प्राधिकरण नए सिरे से काम कर रहा है। यहां कार्य पब्लिक बाइक शेयरिंग सिस्टम के तहत किया जाएगा। इसके लिए प्राधिकरण ने कंपनियों को आमंत्रित किया है। अक्टूबर के अंत तक कंपनी का चयन कर लिया जाएगा। दीपावली से यह सेवा आम लोगों के लिए शुरू की जा सकती है।

प्राधिकरण ने 350 इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने व संचालन का फैसला लिया है। शहरवासी 2 रुपये प्रति मिनट की दर से इसे किराए पर ले सकेंगे। इसके लिए प्राधिकरण ने सेक्टर-6, 67,14,16ए समेत कई स्थानों पर 62 पार्किंग स्थल बनाए है। दरअसल, शहरवासियों के बीच इलेक्ट्रिक बाइक की बढ़ती मांग को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। इसके लिए उन फर्म से बातचीत की जा रही है, जो इस तरह की बाइक बेचती है। दिल्ली व गुरुग्राम में इस तरह की सेवा चल रही है।


बाइकों के संचालन के लिए प्राधिकरण एक एजेंसी का चयन करेगा। यह वाहनों व पार्किंग स्थलों को जोड़कर एक मोबाइल एप्लीकेशन तैयार करेगा। इसका प्रयोग उपयोगकर्ता आसानी से कर सकेंगे। अभी यह तय नहीं किया गया है कि प्रत्येक डॉक स्टेशन से कितनी बाइक चलाई जाएंगी। एप्लीकेशन के जरिए ई- बाइक बुक कराना, किराया देने व कंपनी को रिकॉर्ड मेंटेन करने में मदद मिलेगी। योजना से प्राधिकरण को राजस्व मिलेगा। बाइकों का संचालन करने वाली कंपनी को डॉक स्टेशनों पर करीब 50 वर्गफीट के विज्ञापन का अधिकार दिया जाएगा। जिससे वह बाइकों के संचालन व उनका मेंटेनेंस का काम करेगी।

कम दूरी तय करने के लिए होगा बेहतर विकल्प

शहर की सार्वजनिक परिवहन जरूरतों को पूरा करने के लिए मैट्रो और बस सेवा दोनों हैं। लेकिन कम दूरी तय करना एक चुनौती है। क्योंकि यात्रियों को ई-रिक्शा, ऑटो-रिक्शा और साइकिल-रिक्शा पर जगह साझा करने का सहारा लेना पड़ता है। यही नहीं, उन्हे जाम का सामना भी करना पड़ता है। इसको देखते हुए ही प्राधिकरण ई- बाइक योजना लेकर आ रहा है। जिससे कम दूरी आसानी से तय की जा सकेगी।


इन 62 स्टैंड से मिलेंगी इलेक्ट्रिक बाइक 

सेक्टर-2 एसबीआई बैंक, सेक्टर-3 भूमिगत वाहन पाîकग, सेक्टर-6 प्राधिकरण कार्यालय, सेक्टर-12 जेड ब्लॉक मार्केट, सेक्टर-15 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-16 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-16ए एपीजे स्कूल, सेक्टर-18 बहुमंजिला वाहन पार्किंग, सेक्टर-18 मैट्रो स्टेशन, सेक्टर-20 नोएडा प्राधिकरण कार्यालय, सेक्टर-21ए नोएडा स्टेडियम, सेक्टर-25 मार्केट, सेक्टर-29 गंगा शॉपिग कॉम्प्लेक्स, सेक्टर-29 ब्रहमपुत्र मार्केट, सेक्टर-30 जिला चाइल्ड अस्पताल, सेक्टर-33 एआरटीओ ऑफिस, सेक्टर-38ए बॉटनिकल गार्डन बस डिपो, सेक्टर-38ए बॉटनिकल गार्डन मैट्रो स्टेशन, सेक्टर-39 सिटी सेंटर मैट्रो स्टेशन, सेक्टर-39 जिला संयुक्त अस्पताल, सेक्टर-44 महामाया स्कूल सेक्टर-50 मार्केट, सेक्टर-52 मार्केट की अंदरूनी सड़क, सेक्टर-57 एयरटेल ऑफिस, सेक्टर-58 पुलिस चौकी सेक्टर-59 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-60 एवीपी रोड, सेक्टर-62 टॉट मॉल मार्केट ,सेक्टर-62 बी ब्लॉक मार्के, सेक्टर-62 सैमसंग बिल्डिंग आदि है।

Tags:    

Similar News