Noida News: 30 विकास की परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण, 114 झुग्गी झोपड़ी वासियों को मिला घर

Noida News: 30.97 करोड़ रूपये की 30 विकास की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कर शहर वासियों को समर्पित की।;

Report :  Deepankar Jain
Published By :  Ragini Sinha
Update:2021-12-23 19:55 IST

Noida News: प्राधिकरण ने गुरुवार को 30.97 करोड़ रूपये की 30 विकास की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कर शहर वासियों को समर्पित की। इसमें 8.35 करोड़ रूपये की परियोजना का शिलान्यास किया गया।


लोकार्पण के दौरान राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नगर विधायक पंकज सिंह नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी , ऋतु महेश्वरी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा झुग्गी झोपड़ी पुनर्वास योजना के अंतर्गत 114 आवंटियों को कब्जा प्रमाण पत्र भी हस्तांतरित किए गए।


स्टार्ट अप हब बढ़ेगा कौशल मिलेगा रोजगार

 नई प्रतिभाओं व उनके कौशल एवं हुनर को बढ़ावा देने एवं नए उद्योगों के सृजन की स्थापना के दृष्टिगत नोएडा फेस-2 में पुराने कोर्ट कॉम्पलेक्स के दूसरे तल पर लगभग 1193 वर्ग मीटर में स्टार्टअप हब विकसित किया गया है। इसका निर्माण 2.61 करोड़ रूपये से किया गया हैं।



  •  सेक्टर-43 में भूखण्ड सं.- जीएच-01बी से एसपीएस तक सीवर लाईन शिफ्टिंग 5.92 करोड़। इससे ग्राम सदरपुर, छलेरा, बरौला तथा आगाहपुर एवं सेक्टर-46, 47, 48, 45, 42, 43, 44 के सीवरेज के निस्तारण की सुविधा हुई है।
  •  ग्राम रायपुर नए सामुदायिक केंद्र भवन का निर्माण
  • ऑपरेशन कॉयाकल्प के अन्तर्गत 05 प्राथमिक विद्यालय एवं 03 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 14.04 लाख रूपये से विकास कार्य।


  • 3 सेक्टरों में 68.33 लाख रूपये से फाउन्टेन लगाया जाए।
  • 8 स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट 40.55 लाख रूपये से ग्राम अटटा में शौचालय का पुनर्निर्माण।
  • सेक्टर-16ए में 3.33 करोड़ रूपये से फुटपाथ, लैण्डस्कैपिंग, सीटिंग एरिया आदि का निर्माण कार्य 


  • डीएससी रोड पर सिंचाई नाले से हिन्डन पुस्ता तक फुटपाथ नवीनीकरण का कार्य 88 लाख रूपये से कराया गया। इनको मिलाकर कुल 22 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया है      

शिलान्यास की गई परियोजनायें

  • -सेक्टर -8 में नाली व पुलिया का 2.10 करोड़ से पुनर्निर्माण कार्य।
  • -- नयागांव में 1.27 करोड़ से सीसी रोड एवं नाली का अनुरक्षण कार्य ।
  • - मामूरा में क्षतिग्रस्त सीसी रोड व नालियों की मरम्मत एवं सीसी पेवमेंट का कार्य ( 1.27 करोड़ रुपए)।
  • - - सेक्टर-140ए की आन्तरिक सड़कों पर 1.27 करोड़ रूपये से सुदृढ़ीकरण का कार्य ।
  • -सेक्टर-63 में ई-189 एवं एफ-352 तक पार्किंग क्षेत्र में सुधार कार्य ( 85.72 लाख रूपये) से संबंधित कुल आठ कार्यों का शिलान्यास किया गया।

Taza khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News