Noida News: 10 लाख से कम आबादी वाले शहरों में नोएडा को मिला क्लीनस्ट सिटी अवार्ड , 5 स्टार रेटिंग से किया गया सम्मानित
Noida News: स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में नोएडा को देश में क्लीनस्ट सिटी अवार्ड से सम्मानित किया गया।;
नोएडा को मिला क्लीनस्ट सिटी अवार्ड (कॉन्सेप्ट फोटो - सोशल मीडिया)
Noida News: स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 (Cleanliness Survey 2021) में 10 लाख से कम आबादी वाले शहरों की श्रेणी में नोएडा (Noida) को देश में क्लीनस्ट सिटी अवार्ड (Cleanest City Award) से सम्मानित किया गया। यही नहीं नोएडा को गार्बेज फ्री सिटी (Garbage Free City) कैटेगरी में 5 स्टार रेटिंग (Noida 5 star rating) से सम्मानित किया गया। यह सम्मान नोएडा सहित देशभर में मात्र 9 शहरों को दिया गया।
दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ऋतु महेश्वरी (CEO Ritu Maheshwari) व उनकी टीम को यह अवार्ड आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Union Minister Hardeep Singh Puri) द्वारा दिया गया। इस दौरान अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रवीण मिश्र, विशेष कार्य अधिकारी इंदु प्रकाश सिंह, अविनाश त्रिपाठी, वरिष्ठ परियोजना अभियंता जन स्वास्थ्य एससी मिश्रा, परियोजना अभियंता विजय रावल आदि मौजूद रहे।
नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के अधिकारियों ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में प्राधिकरण ने 324 वा स्थान 2019 में 250 वा 2020 में 25 वा स्थान हासिल किया था। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में नोएडा को देश में 10 लाख से कम आबादी वाले शहरों की श्रेणी में चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में 4320 से अधिक शहरों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इसमें नोएडा ने 10 लाख से कम आबादी वाले शहरों की श्रेणी में प्रतिभाग किया।
नोएडा को देश में क्लीनस्ट सिटी अवार्ड से सम्मानित किया गया(कॉन्सेप्ट फोटो - सोशल मीडिया)
इन कार्यों की वजह से मिला सम्मान
- जनभागीदारी, जन समस्याओं के निराकरण एवं सैनिटेशन सर्विसेज जैसे- डोर टू डोर सैग्रिगेटिड वेस्ट कलैक्शन, सी० एण्ड डी० वेस्ट का तुरन्त निस्तारण करना ।
- नोएडा के विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छता सम्बन्धी वॉल पेंटिंग कराकर नियमित गंदे होने वाले स्थानों को स्थाई रूप से सुंदर बनाया गया।
- अधिक से अधिक संख्या में डिसेन्ट्राइज्ड कम्पोस्ट प्लान्ट लगाकर सैक्टरों में ही कूड़े का निस्तारण किया गया।
- सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज में प्रतिभाग कर सीवर सम्बन्धित कार्यों एवं सफाई कर्मियों की सुविधाओं को बेहतर किया गया।
- 250 से अधिक कूड़ा स्थलों का सौन्दर्यीकरण करते हुए खुले में कूड़ा डालने पर पूर्ण नियंत्रण में किया गया।
- आईसीसीसी द्वारा सभी सैनिटेशन प्रोजेक्ट जैसे- बायोरेमिडियेशन डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन, मैकेनिकल स्वीपिंग, सीएण्डडी वेस्ट निस्तारण एवं सभी कर्मचारियों की फेस एप द्वारा अटेडेंस इत्यादि की ऑनलाइन मोनिटरिंग किया जाना।
- प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा सैनिटेशन कार्यों की नियमित समीक्षा बैठक स्थल निरीक्षण एवं मॉनिटरिंग के द्वारा कार्यों की गुणवत्ता में अत्यधिक सुधार एवं तेजी लायी गई। एनजीओ द्वारा सभी सैक्टरों एवं ग्रामों में स्वच्छता जागरूकता अभियान एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग रोकने हेतु लोगों को जागरूक किया गया। सिंगल यूज प्लास्टिक रोकने के लिए प्लास्टिक का प्रयोग करने वाले मार्केट एवं स्ट्रीट वेन्डर्स पर कार्यवाही की गई।
- सिंगल यूज प्लास्टिक का यूज रोकने के लिए विभिन्न सैक्टरों में थैला बैंक स्थापित किये गये एवं नोएडा वासियों द्वारा भी सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग रोकने हेतु विभिन्न सैक्टरों में बर्तन बैंक की स्थापना भी की गई।
- ऑनलाइन वेबिनार के द्वारा नियमित सवाद एवं सुझावों को समायोजित किया गया।
- अधिक से अधिक संख्या में 69 सामुदायिक शौचालयों 102 सार्वजनिक शौचालयों, महिलाओं हेतु 16 पिंक शौचालयों एवं 119 यूरिनल ब्लॉक्स का निर्माण कर जन सुविधा उपलब्ध कराते हुए खुले में शौच से पूर्ण रूप से मुक्त रखा गया।
- नौएडा क्षेत्र के सभी बड़े एवं छोटे नालों की नियमित रूप से सफाई किया जाना एवं फ्लोटिंग मैटेरियल रोकने हेतु अधिक से अधिक स्थानों पर बम्बू नेट लगाये गये।
- अधिक संख्या में (लगभग 62000) हाऊस होल्ड मैपिंग का कार्य किया जाना । इस प्रकार कार्य करते हुए नौएडा प्राधिकरण स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 में प्रथम स्थान प्राप्त करने
5 लाख 30 हजार मिले सिटीजन फीडबैक
स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में नोएडा को उच्च रैकिंग प्राप्त करने में सहयोग करते हुए नोएडा वासियों ने 5,30,000 सिटीजन फीडबैक दिये गये।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021