Noida News: स्पा सेंटर में लगी भीषण आग, महिला समेत दो की मौत

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।;

Newstrack :  Network
Published By :  Divyanshu Rao
Update:2022-02-17 22:40 IST

Noida News: नोएडा के सेक्टर-24 के एक स्पा सेंटर में आग लगने की खबर है। आग इतनी अधिक लगी थी कि स्पा सेंटर में मौजूद दो लोगों की जलकर मौत हो गई है। इस मामले के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। हालांकि मौके पर पुलिस ने फायर ब्रिग्रेड टीम के साथ मिलकर आग पर काबू पा लिया है। बताया जा रहा है कि इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है।

दो लोगों की हादसे में मौत 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा के सेक्टर 24 थाना क्षेत्र अंतर्गत एक स्पा सेंटर है। स्पा सेंटर में गुरुवार शाम करीब 5:30 बजे अचानक आग लग गई। आग लगने के तुरंत बाद मौके पर स्पा में हंडकंप मच गया। पुलिस ने बताया कि आग की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई हैं। जिसमें एक महिला और एक पुरुष होने की खबर हैं। पुलिस ने महिला और पुरुष के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही कर रही है। 

Tags:    

Similar News