Gautam Buddha Nagar News: गौतम बुद्ध नगर जिले की सर्वे रिपोर्ट
Gautam Buddha Nagar Election Seat Survey: गौतमबुद्ध नगर जिला की सभी विधानसभा- गौतम बुद्ध नगर लोकसभा के अंतर्गत आता है, गौतम बुद्ध नगर जिला गुर्जर, मुस्लिम, चमार, राजपूत, ब्राह्मण, वैश्य, जाट एवं अन्य जातियां बाहुल्य हैं.
Gautam Buddha Nagar Election Seat Survey: गौतम बुद्ध नगर जिला के अंतर्गत तीन विधानसभा- नोएडा, दादरी एवं जेवर आता हैं. गौतमबुद्ध नगर जिला की सभी विधानसभा- गौतम बुद्ध नगर लोकसभा के अंतर्गत आता है, गौतम बुद्ध नगर जिला गुर्जर, मुस्लिम, चमार, राजपूत, ब्राह्मण, वैश्य, जाट एवं अन्य जातियां बाहुल्य हैं.
61- नोएडा विधानसभा
नोएडा विधानसभा 2008 परिसीमन के बाद आस्तित्व में आई हैं. 2017 के चुनाव में नोएडा विधानसभा में भाजपा के उम्मीदवार पंकज सिंह ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा के डॉ. महेश शर्मा ने बढ़त ली थी. नोएडा विधानसभा में 2012 एवं 2017 के चुनाव में भाजपा चुनाव जीतने में सफल रहा था.
नोएडा विधानसभा का जातिगत विवरण
62- दादरी विधानसभा
दादरी विधानसभा में 2017 के चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार तेजपाल सिंह नागर ने जीत दर्ज की थी और 2017 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के डॉ. महेश शर्मा ने बढ़त ली थी. दादरी विधानसभा में 1996, 2002 एवं 2017 के चुनाव में भाजपा जीत दर्ज करने में सफल रही थी
दादरी विधानसभा का जातिगत विवरण
63 - जेवर विधानसभा
जेवर विधानसभा 2008 परिसीमन के पूर्व सुरक्षित थी. 2017 के चुनाव में जेवर विधानसभा में भाजपा के उम्मीदवार धीरेंद्र सिंह ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा के डॉ. महेश शर्मा जी ने बढ़त ली थी. जेवर विधानसभा में 1991, 1993, 1996 एवं 2017 के चुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज की थी.