गरजे बीजेपी विधायक, कहा मूर्ती स्थापना के लिए परमीशन जरूरी नहीं
जिले के बीजेपी सदर विधायक विक्रम सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने सरकार के अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। जनपद के आला अधिकारियों पर तुष्टिकरण करने का आरोप लगाते हुए;
फतेहपुर: जिले के बीजेपी सदर विधायक विक्रम सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने सरकार के अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। जिले के आला अधिकारियों पर तुष्टिकरण करने का आरोप लगाते हुए विधायक ने उन्हे सुधरने की नसीहत दी है। उन्होंने जिला प्रसाशन द्वारा चिन्हित जगहों पर ही मूर्ति स्थापना के निर्णय को लेकर नाराजगी जताई और कहा कि जिले के अधिकारी हाई कोर्ट का हवाला देकर कर अपना काम पूरा कर रहे हैं।
ये भी देखें: SSP आॅफिस के बाहर पीड़ित परिवार ने की आत्मदाह की कोशिश, पुलिस पर लगाए आरोप
जबकि देश के संविधान से बड़ा कोई कानून नही है। उन्होंने यह भी कहा की कोर्ट आस्था के विषय पर हस्तक्षेप नही करती है। ना ही कोई भेदभाव। उन्होंने यह भी कहा की इस बार बीजेपी कार्यकर्ता सभी जगहों में जाकर स्थापित मूर्ति की निगरानी करेंगे। जनता से उन्होंने यह भी अपील की मूर्ति स्थापना के लिए अब कोई परमीशन लेने की जरूरत नही।
ये भी देखें: बैंक खुदरा जमा न किए तो, व्यापारी करेंगे रिजर्व र्बैंक के कार्यालय पर प्रदर्शन
विधायक विक्रम सिंह ने पुलिस प्रशासन को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा की थानों में पर्व से पहले जो भी पीस कमेटी की बैठक होती है, उस बैठक में अपराधी और दलाल ही नजर आते हैं। इस बैठक में संभ्रांत लोगो को नहीं बुलाया जाता।