नीरज शेखर ने राज्यसभा के लिए भरा परचा, सीएम योगी भी रहे मौजूद

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के पहुंचते ही सभी नेता नीरज शेखर के साथ नामांकन पत्र दखिल करने के लिए भाजपा विधानमण्डल दल कार्यालय से निकल कर विधानभवन पहुंचे जहां प्रमुख सचिव विधान सभा प्रदीप दुबे के समक्ष उन्होंने अपना नामांकन पात्र दाखिल किया।

Update: 2019-08-14 15:41 GMT
नवनिर्वाचित सांसद नीरज शेखर ने विधान भवन में निर्वाचन प्रमाण पत्र प्राप्त किया

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा के लिए उम्मीदवार नीरज शेखर ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डा0 दिनेश शर्मा के साथ दोपहर 1.20 पर पार्टी के विधानमण्डल दल कार्यालय से निकले नीरज शेखर जी ने दोपहर 1.30 बजे अपना राज्यसभा के लिए अपना नामांकन पत्र दखिल किया।

ये भी देखें : लगातार छठी बार स्वतंत्रता दिवस पर संबोधित करेंगे मोदी, ये होंगे भाषण के मुख्य अंश

इसके पहले पार्टी के विधानमण्डल कार्यालय पर मंत्रीमंडल के सदस्य, पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि एकत्र हुए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के पहुंचते ही सभी नेता नीरज शेखर के साथ नामांकन पत्र दखिल करने के लिए भाजपा विधानमण्डल दल कार्यालय से निकल कर विधानभवन पहुंचे जहां प्रमुख सचिव विधान सभा प्रदीप दुबे के समक्ष उन्होंने अपना नामांकन पात्र दाखिल किया।

ये भी देखें : बीजेपी अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर की पद यात्रा, देखें तस्वीरें

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डा0 दिनेश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर, डा0 राकेश त्रिवेदी, दया शंकर सिंह, प्रदेश महामंत्री व विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक, नीलिमा कटियार, राज्य मंत्री परिषद के सदस्य सुरेश खन्ना, गोपाल टण्डन, ब्रजेश पाठक, चेतन चैहान, डा0 महेन्द्र सिंह, गिरीश यादव, बलदेव ओलख, उपेन्द्र तिवारी, सुरेश राणा, विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल, सुरेश श्रीवास्तव सहित कई अन्य प्रमुख पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों उपस्थिति थे।

Tags:    

Similar News