Dengue in Lucknow: लखनऊ में डेंगू के का कहर, शुक्रवार को मिले 23 नये मरीज, CMO ने अस्पतालों का लिया जायजा

Lucknow News Today: सीएमओ ऑफिस से मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को राजधानी में डेंगू के 23 मरीज़ सामने आए।;

Report :  Shashwat Mishra
Update:2022-10-28 20:35 IST

लखनऊ में डेंगू केस(फोटो-सोशल मीडिया)

Lucknow News: प्रदेश में डेंगू के मामलों (Dengue Case In UP) में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। लखनऊ व प्रयागराज में सबसे अधिक संख्या में केस पाए जा रहे हैं। सीएमओ ऑफिस (Lucknow CMO Office) से मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को राजधानी में डेंगू के 23 मरीज़ (Dengue Case In Lucknow) सामने आए।

चिकित्सा शिक्षा व स्वास्थ्य के महानिदेशक ने किया निरीक्षण

साथ ही, महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा व स्वास्थ्य डॉ. लिली सिंह (Director General Medical Education and Health Dr. Lilly Singh) के आदेश के बाद मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल व अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजेन्द्र कुमार चौधरी ने एक साथ नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चन्दरनगर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरोजनीनगर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चन्द्रावल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नादरगंज एवं हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर बिजनौर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सालय की सफाई व्यवस्था सुदृढ करने, औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं मरीजों से मधुर व्यवहार करने, समस्त लाभार्थियों एवं आशाओं का समय से भुगतान करने के निर्देश दिये गये है। साथ ही, विशेष संचारी रोग अभियान के मद्देनजर जनसामान्य को संचारी रोग से बचाव हेतु प्रचार-प्रसार के माध्यम से जागरूक करने के भी निर्देश दिये।


डेंगू से बचाव हेतु इन बातों का रखें ध्यान

  • घर के आस-पास पानी जमा न हो।
  • पानी से भरे हुए बर्तनों एवं टंकियों को ढक कर रखें।
  • कुछ अन्तराल पर कूलर को खाली करके साफ कपड़े से पोछ कर सुखा दें एवं साफ करने के बाद ही पुनः प्रयोग करें।
  • पूरी बांह के कपडे पहनने की सलाह।
  • बच्चों को घर से बाहर न निकलने दें।
  • मच्छर रोधी क्रीम लगाएं।
  • मच्छरदानी लगाकर ही सोएं।

10 घरों को जारी किया गया नोटिस

शुक्रवार को लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों में 23 डेंगू धनात्मक रोगी पाए गये। इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के तहत ऐशबाग-02, अलीगंज-05, चन्दरनगर-05, इन्दिरानगर-02, सिल्वर जुबली-01, टूडियागंज-04, रेडक्रास-04 में केस पाए गए। वहीं, लगभग 2412 घरों एवं आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया और कुल 10 घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया।

कोरोना के मिले 2 नये मरीज़

मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को 02 कोविड धनात्मक रोगी पाये गये, जिसमें 01 पुरूष एवं 01 महिला रोगी है। वहीं, कुल 09 व्यक्ति कोविड संक्रमण से स्वस्थ हुए। जनपद में एक्टिव केसों की संख्या 35 है।

Tags:    

Similar News