जल्द लागू होगी नई शिक्षा नीति, केंद्रीय मंत्री ने बताया- देशभर से इतने आये सुझाव
केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने शुक्रवार को बीएचयू आईआईटी के आठवें दीक्षांत समारोह में शिरकत करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में जल्द ही नई शिक्षा नीति लागू होगी।
वाराणसी: केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने शुक्रवार को बीएचयू आईआईटी के आठवें दीक्षांत समारोह में शिरकत करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में जल्द ही नई शिक्षा नीति लागू होगी।
यह भी पढ़ें…SPG: सरकार ने क्यों लिया गांधी परिवार की सुरक्षा में कटौती का फैसला? यहां जानें
रमेश पोखरियाल ने कहा कि इसके लिए हमारे पास दो लाख से अधिक सुझाव आये हैं। सुझावों को शॉट लिस्ट किया जा रहा है। जल्द ही फाइनल ड्राफ्ट तैयार हो जाएगा। हम ऐसी शिक्षा नीति तैयार कर रहे हैं जो रोजगारपरक होने के साथ इतिहास की सही जानकारी दे।
यह भी पढ़ें…SPG: सरकार ने क्यों लिया गांधी परिवार की सुरक्षा में कटौती का फैसला? यहां जानें
मेधावियों को दिए मेडल
स्वतंत्रता भवन में आयोजित दीक्षांत समारोह में रमेश पोखरियाल निशंक बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। दीक्षांत समारोह में 81 पदक,17 पुरस्कार, 754 बी.टेक उपाधि, 197 एकीकृत दोहरी उपाधि, 252 एम.टेक/एम.फार्मा उपाधि और 70 से ज्यादा उपाधि दिए गए।
यह भी पढ़ें…इलाज के लिए विदेश जाएंगे नवाज शरीफ, क्या इमरान और सेना की है कोई नई साजिश
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने मेधावी छात्रों को मेडल पहनकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बीटेक में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाली राज लक्ष्मी को प्रेजिडेंट गोल्ड मैडल दिया गया।