बड़ा फेरबदल: देवाशीष पांडा की छुट्टी, आलोक कुमार बने यूपी के नए प्रमुख सचिव गृह

यूपी सरकार ने बुधवार (17 मई) को 1988 बैच के आईएएस ऑफिसर आलोक कुमार को यूपी का प्रमुख सचिव गृह नियुक्त किया है। अब तक प्रमुख सचिव गृह रहे 1987 बैच के आईएएस ऑफिसर देवाशीष पंडा दिल्ली में यूपी के रेजिडेंट कमिश्नर होंगे।;

Update:2017-05-18 05:56 IST

लखनऊ: यूपी सरकार ने बुधवार (17 मई) को 1988 बैच के आईएएस ऑफिसर आलोक कुमार को यूपी का प्रमुख सचिव गृह नियुक्त किया है। अब तक प्रमुख सचिव गृह रहे 1987 बैच के आईएएस ऑफिसर देवाशीष पांडा दिल्ली में यूपी के रेजिडेंट कमिश्नर होंगे।

इसके अलावा 1989 बैच के आईएएस ऑफिसर शशि प्रकाश गोयल को सीएम योगी आदित्यनाथ का प्रमुख सचिव बनाया गया है। बता दें, कि बुधवार शाम को ही योगी सरकार ने पुलिस विभाग में बड़े फेरबदल करते हुए 67 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए।

इसके पहले भी बड़ी संख्या में आईएएस व आईपीएस अफसरों के तबादले किए जा चुके हैं। सूत्रों की मानें तो जल्द ही यूपी की शीर्ष नौकरशाही में और बड़े परिवर्तन हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें ... बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: यूपी में 67 IPS अफसरों का ट्रांसफर, यहां देखें लिस्ट

Tags:    

Similar News